सीएम के तत्काल बाद उपमुख्यमंत्री के आगमन से जिले में हलचल तेज

बदायूँ । लोकसभा चुनाव की बयार तेजी से चलनी शुरू हो गयी है। भले ही यहाँ बीएसपी का प्रत्याशी अभी ओझल है लेकिन बीजेपी और समाजवादी पार्टी की ओर से जिले में प्रचार-प्रसार लगातार सुचारू है। इस चुनाव में भी यह लोकसभा सीट पार्टियों को प्रतिष्ठा का सवाल बनती दिख रही है। जिसके कई कारण है। इसी के चलते इस सीट पर भी सीएम समेत डिप्टी सीएम का फोकस जमा है।

यहां ध्यान दें कि लोकसभा चुनाव-2024 की बिसात पर बीजेपी ने ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य तथा सपा ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के दम पर जीत का चप्पू चलाने की ठानी है। चूँकि दोनों ही अपने-अपने दल के दिग्गज चेहरे है, वहीं यूपी चुनाव में भी यह दोनों प्रत्याशी स्टार प्रचारक भी है। राजनीति के जानकारों का

आकलन हैकि किसी एक के हलके पड़ने से जिले भीतर का राजनीतिक सन्देश प्रदेशभर में प्रचारित होगा। ऐसी सोच इन उम्मीदवारो के जेहन में भी अवश्य होगी। यही भज दिख रही हैकि दोनों ही और किसी मझे हुए बयानवीर की तरह एक दूसरे पर छींटाकशी का कश क्षेत्रीय जनता शांत होकर सभी से दिलो दिमाग में उतार रही है। बहरहाल गौर करें कि बदायूं लोकसभा सीन आने वाले दिनों में ओत भी अहम बनने वाली है। इसकी वानगी विगत 02 अप्रैल को मुख्यालय पर सीएम की

अगवानी पेश कर चुकी है। मुख्यमंत्री आगमन के महज दस दिनों बाद ही डिप्टी सीएम का जनपद आगमन चुनाव सम्बंधी तमाम आकलनो को जन्म दे रहा है। खैर कल शुक्रवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य यहाँ बूथ सम्मेलन के जरिये यूथ वर्ग को भरपूर साधेंगे। भी

गौरतलब होकि जिले में नामांकन दिवस के प्रथम दिवस ही 12 अप्रैल, शुक्रवार को बीजेपी के उप- मुख्यमंत्री श्री मौर्य लोकसभा सीट क्षेत्र के अंतर्गत सहसवान नगर में सुबह 11 बजे बूथ अध्यक्ष सम्मेलन सम्बोधित करेंगे। इसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दोपहर में उपनगर उझानी पहुंचकर भगवान दास पैलेस में भी बूथ सम्मेलन के जरिये यूथ और अन्य वोटर-सपोर्टर में चुनावी हवा भरेंगे। उझानी में उनका कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे का तय हुआ है।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह