उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी के निर्देशों के क्रम में आज ब्लाक जैतीपुर इकाई की कार्यकारिणी एवं संघर्ष समिति की बैठक ब्लाक संरक्षक राकेश सिंह की अध्यक्षता में बी0आर0सी0 प्रांगण में हुई , जिसमें शिक्षकों की समस्याओं से अवगत होकर उनके समाधान हेतु अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिला कार्यकारिणी को एवं उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया गया।
ब्लॉक अध्यक्ष आदेश सिंह तोमर ने बताया कि टेबलेट से उपस्थित से पहले सरकार शिक्षकों को 31 ई एल , बैचबार निवास के निकट स्थानांतरण, शिक्षकों की पदोन्नति , विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या मानक के अनुरूप होने और शिक्षकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की कार्रवाई करें , उसके बाद डिजिटलीकरण को व्यावहारिक तौर पर लचीला बनाएं तो शिक्षक डिजिटलीकरण में सहयोग करेगा अन्यथा डिजिटलीकरण किसी भी स्थिति में शिक्षक स्वीकार नहीं करेगा ।
ब्लॉक मंत्री अनंगपाल गौतम ने बताया कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सन 1921 से लगातार शिक्षकों के हितार्थ अपने संघर्षों पर आज तक कायम है और इसी के बैनर तले हर संघर्ष में विजय हासिल की गई।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि सभी शिक्षक उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़कर हर धरना प्रदर्शन एवं बैठक में उपस्थित होकर संगठन को मजबूती प्रदान करें क्योंकि इसके बैनर तले ही आपका मान सम्मान सुरक्षित है तथा मौकापरस्त तथाकथित संगठनों के लोगों के बहकावे में ना आएं ।
ब्लाक प्रवक्ता अभिषेक सिंह ने सभी नए शिक्षकों से आवाहन किया कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की सभी नए शिक्षक साथी सदस्यता ग्रहण करें और अपनी अपनी सदस्यता देकर रसीद प्राप्त करें ।
संरक्षक श्री राकेश सिंह ने बताया कि ब्लाक के सभी शिक्षक निडर और निर्भीक होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें उनका किसी भी स्तर पर शोषण नहीं होने दिया जाएगा ।
बैठक में अनुराग सिंह तोमर (अध्यक्ष संघर्ष समिति) एवम संयुक्त मंत्री जितेंद्र प्रताप सिंह कुशवाहा सहित कुंदन लाल आर्य , राधेश्याम शर्मा, आदर्श सिंह , भास्कर सक्सेना , रजत कुमार सिंह , प्रदीप शाक्य , अजीत कुमार गंगवार , अमित कुमार गंगवार, नरेंद्र देव गंगवार , हेमंत कुमार गंगवार, अवनीश कुमार सिंह , सुबोध कुमार सिंह यादव , रामवीर सिंह, ह्रदयेश सिंह , आशीष मिश्रा , अमर सिंह , उमेश पाल सिंह , प्रशांत कुमार , रनवीर सिंह गंगवार , रोहित कुमार , मोनू कुमार , अमित चौधरी , कमल किशोर, राहुल , पंकज कुमार, रोहित कुमार, संजीव शर्मा , हिमांशु सक्सेना, देशराज , अमित कुमार , विपिन कुमार तेवतिया , नितिन वर्मा , नरेंद्र सिंह , शकुंतला देवी , सुशील कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित हुए।
अनमोल यादव की रिपोर्ट