COVID: Free OXYGEN will be arranged for the needy
COVID 19 संक्रमण की महामारी ने जहाँ चारो ओर हर दिशा में हाहाकार मचा रखा है केन्द्र व राज्य सरकारें भी दिन रात एक कर महामारी को काबू करने हेतु प्रयासरत हैं।
ऐसे में मुरादाबाद निवासी मोहित चौहान जो कि वर्तमान में दुबई में मर्चेन्ट नेवी में कैप्टन पद पर रहते हुए देश व परिवार की सेवा में कार्यरत हैं उनके दिल को कोरोना महामारी व आक्सीजन की कमी से जूझते ,तड़पते लोगों की आवाज ने इतना झकझोर दिया कि उन्होंने लाखों रुपये के 10 आक्सीजन कान्सन्ट्रेटर जनहित में अपने भाई मंडल अध्यक्ष संजीव चौहान को उपलब्ध करा कर हर जरूरत मंद को निःशुल्क आक्सीजन की व्यवस्था करने को कहा है इस के तहत उन्होने भाजपा कार्यकारी उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता व चौधरी अजय दिवाकर के सानिध्य में एक टीम का गठन कर हर जरूरत मंद व्यक्ति को सुविधा का लाभ पहुँचाने हेतु जानकारी दी जा रही है।
एक कहावत है कि किसी भी धार्मिक स्थल में दान देने पूजा अर्चना करने से भी बड़ा धर्म ‘मानव सेवा’ है ऐसे में मोहित चौहान ने मानवता , इंसानियत, शराफत से परिपूर्ण कोरोना काल की इस आपदा की घडी में फरिश्ता बन कर अपने पैसों से जो आक्सीजन कांन्सन्ट्रेटर उपलब्ध करा कर गिरती सांसों में सांस डाल कर जीवन दान देने का काम किया है वह वास्तव में एक काबिले तारीफ सराहनीय कदम है।
बताते चलें कि देश में दौलत वालों की वैसे तो कमी नहीं है लेकिन जनहित में दौलत खर्च करने की दरियादिली का जोश व जज्बा जैसा दिल किसी किसी के पास ही होता है जो परिवार , समाज व देश की किसी आफत की घडी में मजबूर , असहाय , बेसहारा लोगों का सहारा बन उनके सहयोगी बन सकें।
मुरादाबाद से कपिल अग्रवाल और दिलीप सक्सेना के साथ प्रमोद यादव की रिपोर्ट