भिवाड़ी। बीबीपुर गाँव मे स्थित इंक बनाने वाली कंपनी सीजवर्क मे बुधवार सुबह लगभग 9 बजे अचानक आग लग गई।देखते देख्तेदेखतेही देखते आग ने पुरी कंपनी को अपनी चपेट मे ले लिया है। आग इतनी भयंकर लगी है कि आग की लपटे चार से पांच

किलोमीटर दूर तक देखी जा सकती है। चारो ओर धुँआ का गुब्बार छाया हुआ है। हादसे के बाद भिवाड़ी,खुशखेड़ा,तिजारा,बह रोड,निमराना,किशनगढ़ बास, खैरथल् सहित हरियाणा के रेवाडी व तावड़ू की दमकले मौक़े पर पहुंची है। करीब एक दर्जन दमकले कंपनी के चारो तरफ से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। लेकिन कंपनी मे केमिकल होने के कारण

आग काबू मे नही आ पा रही है। केमिकल से भरे ड्रम धमाको के साथ फट रहे है।मौक़े पर भिवाड़ी,टपुकड़ा और खुशखेड़ा पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौक़े पर मौजूद है। अलवर भिवाड़ी मेगा हाईवे पर स्थित कंपनी मे लगी आग को देखने के लिए लोगो का भारी हुजूम जमा है। जिसे भिवाड़ी पुलिस दूर कर रही है।

रिपोर्टर मुकेश शर्मा