डॉ भीमराव अम्बेडकर सेवा समिति ने मुकेश कुमार को बनाया समिति अध्यक्ष
सम्भल । ग्राम लखौरी जलाल में डॉ भीमराव अम्बेडकर सेवा समिति की बैठक का आयोजन अम्बेडकर धर्मशाला पर किया गया। जिसमें आगामी 14 अप्रैल को लेकर रणनीति बनाई गई। एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें समिति के पूर्व अध्यक्ष मदनपाल सिंह द्वारा अपना त्यागपत्र कमेटी को सौंपा गया। नये अध्यक्ष कमेटी के सदस्यों द्वारा कमेटी के अध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार को मनोनित किया गया। कमेटी के सभी सदस्यों ने आगामी 14 अप्रैल को लेकर अपने-अपने विचार रखें। अध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है 14 अप्रैल एक धार्मिक पर्व है। आपस में भाईचारे एवं एकता का प्रतीक है डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने भारत का संविधान लिखकर हम सबको समान अधिकार दिया है। हम सब का यह कर्तव्य बनता है कि बाबा साहब द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों पर चलें और उनके द्वारा बताए गए कर्तव्यों का पालन करें। इस बार आदर्श आचार संहिता है। 14 अप्रैल का कार्यक्रम आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा।
बैठक में मुकेश कुमार अध्यक्ष,सौरभ कुमार कोषाध्यक्ष,अमरेश कुमार महासचिव,देशबीर, नवीन कुमार, सोनू ,जोगिंदर कुमार,आनंद गौतम, कल्लू, मनोहर,जय सिंह,गोपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट