सम्भल । बहजोई अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप वर्मा द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग ने सी-विजिल एप नामक एक प्रभावी मोबाइल एप तैयार किया है जिसके के माध्यम से कोई भी सामान्य नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों को इस पोर्टल पर दर्ज करा सकता है। जिस पर निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार शीघ्र कार्रवाई संज्ञान में लायी जाएगी।
उन्होंने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि इस पोर्टल के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें जिससे लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 निष्पक्ष एवं पारदर्शितापूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट