सम्भल। हयात नगर थाना क्षेत्र के इलाइट जूनियर हाई स्कूल घुगांवली रोड सराय तरीन संभल का वार्षिक उत्सव एवं परीक्षाफल वितरण समारोह निहायत ही धूमधाम के साथ विद्यालय प्रांगण में शैक्षिक कांफ्रेंस के

रूप में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ हाफिजा निदा ने तिलावते कुरआन ए पाक से किया। तदोपरांत जियाउर रहमान जिया बरकाती, मुनजजा इसरार बरकाती,आलिया ,नूर ए यमशी,शबनूर आदि ने नाते

रसूल सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम से किया ‌।
इस मौके पर बोलते हुए विशिष्ट अतिथि अलीमा फाजिला तूबा परवीन ने कहा की शिक्षा एक ऐसा दीप है जो चौमुखी विकास करता है, उन्होंने कहा कि इस दौर में

शिक्षा की अत्यंत जरूरत है बिना शिक्षा के हम लोग समाज के मुख्य धारा से नहीं जुड़ सकते
आलिम कारिया मेमुना रिजवी ने अपनी तकरीर में बच्चों से सच्चाई के मार्ग पर चलने, झूठ ना बोलने ,बड़ों का

आदर करने एवं अपने माता-पिता की सेवा करने का आह्वान करते हुए कहा कि यह वह बातें हैं जिसे समाज में यश और सम्मान की प्राप्ति होती है।
अआलिमां इकरा कादरी ने कहा की स्कूल और कॉलेज

शिक्षा के प्रचार एवं प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं हमें इन संस्थानो के परस्पर विकास और इनमें व्याप्त कमियों को दूर करने के लिए प्रयास करने चाहिए ।


इस अवसर पर माहिरा परवीन, माहे नूर ,अनबिया ,जैनब ,साहिबा, मोहम्मद जुनेद,अरफिया, फरीसा रहमान बरकती ,चांद खान , इल्म, रहनुमा, खदीजा और मुस्कान को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। जबकि हुमा ,फरहा

,उमैर अली, जेहरा, मोहम्मद कलीम, माहेरा, शादाब, अफसा ,अफसा खान, दानिश्ता, फिजानुर ,लायबा , सानिया,महक को अपनी अपनी कक्षा में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।आंसरा, जुनैद

,आयात, अल्फाजा, अमन ,अदनान ,समीर, नजीफा रहमान बरकती, नोमान रजा, अमरूल हसन ,मोहम्मद सोहेल, इमरान, सबीहा ,आसिफा, सानिया, मोहम्मद नदीम खान, मोहम्मद कैफ को अपनी अपनी कक्षा में

तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वार्षिक गतिविधियों में हिस्सा लेने वाले लायबानूर , सुबहान अली, मौहम्मद ग़ालिब ,मोहम्मद जिक्रम, निदा इरफान, हुजैफ मोहसिनष अलीना, जियाउर रहमान बरकती, मोहम्मद दानिश, शायला खान

,मोहम्मद जुनेद, मोहम्मद शिफान, बुशरा षमोहम्मद रेयान, मोहम्मद आमिर, अरीशा ,मोहम्मद तारिक शाह, आमिर खान , अभिहा , हसनैन अली , मेहविश, अनादिया, अमन, फरजाना, अली रज़ा ,सुभान मलिक और मुस्करान को विभिन्न क्षेत्रों में बेस्ट ऑफ द स्टूडेंट के पुरस्कार प्रदान किए गए ।


इस अवसर पर वामिक कमर बरकाती, नजमी बरकाती ,फिरोज खान हिंदुस्तानी, धर्मेंद्र यादव ,अकरम सैफी, जमशेद खान बरकाती, फरीद खान ,इम्तियाज़ खान बरकाती, मोहम्मद उमर खान बरकाती, बेनजीर खान

,नाजिया अली, अमरीन, इल्मा, शुमायला ,शाहीनस रमसा और रुबीना आदि गणमान्य माने लोग उपस्थित रहे‌। कार्यक्रम की अध्यक्षता अलीमां कारिया मेमुना रिजवी ने संचालन इफ़फत जहां और शफीक बरकाती ने संयुक्त रूप से किया अंत में विद्यालय के मैनेजर मोहम्मद उमर खान गुड्डू बरकाती ने सभी का शुक्रिया अदा।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट