सम्भल। बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनर्स को संक्षिप्त में प्रशिक्षित किया गया।
जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल चंदौसी में दिनांक 9 अप्रैल, 10 एवं 12 अप्रैल को पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। स्कूल के कमरों में सीसीटीवी की निगरानी एवं आवश्यक सुविधा युक्त दो पालियां में पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक पाली में 760 लोग प्रशिक्षित किए जाएंगे। उन्होंने समस्त मास्टर ट्रेनर्स से कहा कि सभी लोग प्रशिक्षित करने के लिए दक्ष होकर आए जिससे पोलिंग पार्टियों को अच्छी से प्रशिक्षित किया जा सके ।
भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकार सिंह ने पुनः समस्त मास्टर ट्रेनर्स को संक्षिप्त में प्रशिक्षित करते हुए कहा कि पोलिंग पार्टियों को विस्तार पूर्वक प्रशिक्षित किया जाए जिससे हमारा निर्वाचन कार्य निष्पक्ष एवं पारदर्शितापूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रभात कुमार मिश्रा ने एमपीएस एप (मतदान प्रतिशत संकलन एप) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त मास्टर ट्रेनर्स को निर्वाचन कार्यो में भागीदारी निभाने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स की निर्वाचन कार्यो में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिसमे पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षित कर उन्हें चुनाव कराने में दक्ष किया जाता है। उन्होंने समस्त मास्टर ट्रेनर्स से कहा कि अपनी ड्यूटी निष्पक्ष एवं पारदर्शिता तरीके से पूर्ण करें।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर, भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकार सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रभात कुमार मिश्रा एवं संबंधित अधिकारी एवं समस्त मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट