भट्टा स्वामी एवं अन्य पर की गयी एफआईआर दर्ज

जनपद में किसी भी भट्टे पर अगर बंधुआ मजदूरी या श्रमिकों के उत्पीड़न की शिकायत संज्ञान में आयी तो भट्टा स्वामी के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई.. जिलाधिकारी मनीष बंसल

सम्भल। बहजोई मेसर्स एवन ईट उद्योग राजा का मझोला ग्राम जलालपुर बहजोई तहसील चंदौसी पर बंधुआ मजदूरी कराए जाने की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशानुसार नायब

तहसीलदार चंदौसी दीपक जुरैल एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी सम्भल विनोद कुमार एवं उप निरीक्षक थाना बहजोई की संयुक्त टीम द्वारा ईट भट्टे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वहां श्रमिकों द्वारा भट्टा स्वामी

पर गाली गलौच एवं जाति सूचक शब्दों के प्रयोग करने तथा महिला के साथ अभद्र व्यवहार तथा 06 माह से कम मजदूरी पर कार्य कराने के विषय में बताया गया। संयुक्त टीम द्वारा न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 ई के

अन्तर्गत भट्टा स्वामी खलील खां द्वारा बंधुआ श्रम प्रथा ( उत्सादन) अधिनियम 1976 के उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कराया गया। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि जनपद में अगर किसी भी भट्टे पर बंधुआ

मजदूरी या श्रमिकों के उत्पीड़न का मामला संज्ञान में आया तो संबंधित भट्टा स्वामी के खिलाफ सख्त कार्यवाही संज्ञान में लायी जाएगी।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट