सम्भल। शाही जामा मस्जिद मे लगातार चल रही तरावीह मे कुराने पाक मुक़म्मल हो गया। दुआ खेर के साथ सभी लोगों को तबर्रूक बांटा गया।
शुक्रवार की देर रात नगर की ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद मे 25 वें रमज़ान ओर 26 वीं शब मे अल्लाह तबारको वताला मुक़ददस पाक किताब कुराने करीम हाफ़िज़ इंतेज़ार ने मुकम्मल कर लिया। हाफ़िज़ इंतजार

ने पहली तरावीह से कुरआन पाक पढ़ना शुरू किया ओर उनके पीछे तमाम नमाज़ियों ने बड़े अदब व एहतराम के साथ कुराने पाक को सुना ओर कुराने पाक मुकम्मल होने पर हाफ़िज़ इंतजार का फूल मालाओ से ज़ोरदार इस्तक़बाल करते हुए मुबारकबाद पेश की गई। इस मौक़े पर नातो मनकबत की महफ़िल सजाई गई ओर बारगाहे रसूले पाक सल्लाहु अलैहि वसल्लम मे दुरुदो सलाम के नज़राने पेश किये गए। महमाने खूसूसी शहर इमाम संभल हज़रत मौलाना आफ़ताब हुसैन

साहब वारसी अमन शांति का पैगाम देते हुए मुल्क व शहर मे अमन शांति को दुआ कराई। अंत मे सभी को तबर्रूक बांटा गया। इस मौक़े पर अंजुमन खुद्दाम शाही जामा मस्जिद कमेटी संभल के अध्यक्ष ज़फर अली एडवोकेट, हाजी लड्डन, चौधरी शरफ अली खां, मशहूद अली फारूकी, मुताहिर हुसैन, इतरत हुसैन, राशिद अली, सुल्तान अल्वी, वदूद खां, माबूद खां आदि शामिल रहे। अन्य लोगों मे नाज़िम सैफी, फुरकान वारसी, जमीलुर्रेंहमान मुन्नू, हाजी इसरार खां सिलवेंजा, सईद अख्तर इसराइली, मिस्बाह ज़फर वारसी एडवोकेट, हाफ़िज़ ज़फर, शकील अहमद, सय्यद शान अली आदि शामिल रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट