सहसवान। आज शनिवार को विकास खंड दंहगवा के स्कूल चले अभियान का शुभारंभ किया गया। प्राथमिक विद्यालय नदायल में मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा भ्रमण कर अभिवावकों से संपर्क किया गया एवं सभी अभिवावकों से अपील की कि 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों का नामांकन एवं उन्हें प्रतिदिन विद्यालय अवश्य भेजें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय के बच्चों एवं समस्त शिक्षकों के साथ स्कूल

चलो अभियान रैली भी निकाली। विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी ज्योति प्रकाश तिवारी ने अभिवावकों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया एवं कहा शिक्षा से ही एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण संभव है।ए आर पी रमेश चंद्र ने बेसिक शिक्षा विभाग की सरकारी योजनाएं के बारे मे बताया। कार्यक्रम का संचालन ए आर पी मोहम्ममद मोहसिन ने किया। कार्यक्रम मे ए आर पी धर्मपाल, ए आर पी जीवन बाबू, मनीष देव कौशिक, अमित दुबे, सत्येन्द्र दागुर , मोहिनी गौतम,रोहित तालियान,रतन कुमार,आदिल खान,आदिल सैफी,अशोक कुमार, अरविंद कुमार, इकतेदार अली खां, फुरकान अंसारी, ओमेंद्र सिंह, दीपेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।