सम्भल। व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अन्तर्गत राम प्यारी आर्य कन्या इण्टर कॉलेज चंदौसी में छात्राओं ने निबंध

एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता द्वारा छात्राओं के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

प्रधानाचार्या कीर्ति कुशवाहा ने जनपद सम्भल में 7 मई को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में छात्राओं के माध्यम से मतदाताओं से आग्रह किया ,

कि वे अनिवार्य से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने निर्वाचन दिन को एक पर्व के रूप में मनाने की अपील की, जिसमें सभी मतदाताओं को सहभागिता

सुनिश्चित करने को कहा। इस कार्यक्रम में सफल बनाने में श्रीमती शारदा देवी, ऊषा देवी, उर्वशी मोना गुप्ता, स्वाती गोयल एवं दीपशिखा का प्रमुख योगदान रहा।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट