सप्त ऋषि संविलियन विद्यालय सरसोता धाम मानकपुर सहसवान का पुरुस्कार समारोह आयोजित

सप्त ऋषि संविलियन विद्यालय सरसोता धाम मानकपुर सहसवान बदायूं का मेधावी छात्र पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। जिसके मुख्य अतिथि श्री रामसहाय बिंद प्रधानाचार्य प्रमोद इंटर कॉलेज सहवान रहे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हाफिज इरफान साहब सम्मलित हुए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रवक्ता इंग्लिश प्रमोद इंटर कॉलेज श्री प्रदीप यादव जी पधारे।

विद्यालय संरक्षक युवा नेता जिला पंचायत सदस्य श्री विजेंद्र यादव व संस्था के चेयरमैन श्री शिवराज सिंह एडवोकेट ने अतिथियों को शाल ओढ़ाकर व मालाएं पहनाकर स्वागत सत्कार किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री रामसहाय बिंद जी ने मेधावी छात्र छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं इस संस्था के शैक्षिक कार्यों से बहुत संतुष्ट हूं पिछले दो साल से निरंतर इस स्कूल के बच्चे प्रमोद इंटर कॉलेज में प्रवेश कर टॉप टेन में उच्च स्थान प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जो बच्चे इस साल मेडल नहीं पा सके वो निरंतर प्रयास करें अगली बार निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी।


अति विशिष्ट अतिथि हाफिज इरफान साहब ने बच्चों से साक्षात्कार उपरांत बच्चों व अभिभावकों तथा प्रबंधन तंत्र को बधाई देते हुए विद्यालय के टीचर्स की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए विद्यालय के प्रबंधक श्री चंद्रकेश गुरु जी से आग्रह किया की विद्यालय के उच्ची करण के लिए ठोस और मजबूत कदम उठाएं हम जैसे समाज के सेवक और शिक्षा के सिपाही हर संभव आपका साथ देने को तैयार हैं।
विद्यालय में प्रथम स्थान कुमारी मोहिनी शाक्य,द्वितीय मोहित कुमार,तृतीय कुमारी खुशवू शाक्य, चतुर्थ दुष्यंत तथा पंचम स्थान कुमारी राखी रहे एवं कक्षा टॉपर्स को मेडल,गिफ्ट और पुरुस्कार राशि श्री विजेंद्र यादव जिला पंचायत सदस्य की और से दी गई।
शिक्षक गण नीरेश कुमार,कुसुम लता,शाफिया सैफी, छाया शर्मा, आफ़रीन सैफी कु. प्रियंका सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
अंत मे स्कूल के प्रधानाचार्य मेघवृत आर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर मुहम्मद अली एडवोकेट, अशोक, सूरजपाल, विक्रम सिंह,रामकिशन,लक्ष्मण सिंह, आदि मौजूद रहे।