सम्भल। बहजोई विकासखंड के ग्राम पंचायत बमनैटा के पंचायत सचिवालय में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शितापूर्ण सम्पन्न कराने तथा जनपद में मतदान प्रतिशत को बढाने के लिए जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए

रंगोली बनायीं तथा स्लोगन भी लिखे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार ने कहा कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है तथा हमारे देश में वोट का सबसे अधिक महत्व है जिसके माध्यम से देश की सरकार चुनी जाती है।लोकतंत्र को मजबूत करने एवं ज्यादा से ज्यादा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए समूह की महिलाएं लोगों को जागरूक करें। एल. डी.एम. अमित बिश्नोई ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं 07 मई मतदान दिवस वाले दिन सबसे पहले मतदान करें तथा अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें । जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम ने भी मतदान के महत्व को बताया तथा मतदान में ज्यादा ज्यादा भागीदारी के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कहा। डीसी एनआरएलएम / परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मतदान वाले दिवस 7 मई को सबसे पहले अपना

मतदान करें तथा परिवार के सदस्यों जिनका वोट है। उनको वोट डालने के लिए कहें तथा अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करें तथा ऐसे लोग जो ग्राम के रहने वाले हैं परन्तु कार्य करने के लिए बाहर गये हुए हैं उनको भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें । ग्राम प्रधान सूरज द्वारा भी लोगों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूक किया गया।
इस अवसर पर जिला मिशन प्रबंधक आजीविका मोहन लाल,पंचायत सहायक, समूह की महिलाएं आदि उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट