कादरचौक – कस्बे में टेंपो चालकों की वजह से रोड पर जाम लग जाता है जिसके कारण दुकानदार राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है टेंपो चालक टेंपो को रोड पर खड़ा कर सांवरिया बढ़ते रहते हैं। जिसको देखकर अन्य चालक टेंपो को रोड पर खड़े कर देते हैं और सवारियां भरने लगते हैं इसके कारण रोड पर
जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है अगर कोई एंबुलेंस अगर आ जाती है तो उसको कई घंटे जाम में फंसा रहना पड़ता है उसके बावजूद भी टेंपो चालक एंबुलेंस के लिए साइड नहीं देते हैं इसकी वजह से कस्बे और क्षेत्र के लोगों को समस्या होती है।
आपको बता दे कि थाना कादरचौक गेट के सामने टेंपो वाले सवारी भरने को लेकर लड़ते झगड़ते रहते हैं ।जिससे जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जब टेंपो चालकों में झगड़ा हो जाता है। उसकी थाने तक
शिकायत पहुंच जाती है। टेंपो चालकों की बदायूं रोड,थाने के गेट के सामने और ब्लॉक गेट, उसैहत रोड का यही हाल रहता है ।मगर सवारी भरते समय टेंपो चालकों की आपस में झगड़ा हो जाता है उसके बावजूद भी टेंपो चालकों को पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं है। कितनी बार टेंपो चालकों को समझाया गया है कि आप अपना टेंपो रोड किनारे खड़ा कर अपना टेंपो में सवारियों को बैठाया करें और एक-एक करके टेंपो में सवारी बैठाया करें जिससे किसी सवारी,रहागीर और
दुकानदारों को परेशानी का सामना न करना पड़े मगर समझने के बावजूद भी टेंपो चालक अपनी मनमानी कर रहे हैं इसके कारण वहां पर मौजूद दुकानदारों को बड़ी समस्या होती है। सबसे ज्यादा टेंपो चालकों का उधम उसैहत रोड पर रहता है पुलिस प्रशासन इन टेंपो चालकों की मनमानी को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। देखना यह है पुलिस और टेंपो चालकों की मनमानी को रोक पाती है कि नहीं या फिर टेंपो वाले अपने मनवाने तरीके से ही टेंपो में सवारियों को बैठाकर आते-जाते रहेंगे।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह