सरायतरीन प्रथमा बैंक के मैनेजर और अकाउंटेंट के नाम से लेता था- गार्ड सुभाष यादव रिश्वत

उपभोक्ता को बैंक पहुंचने से पहले ही बना लेता था सुभाष यादव शिकार

सम्भल । हयात नगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन प्रथमा बैंक के सुरक्षा गार्ड सुभाष यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलो की प्रतिदिन परते दर परते खुलती जा रही है, सुरक्षा गार्ड के भ्रष्टाचार के खिलाफ कई लोग खुलकर सामने आए हैं जिसमें उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि प्रथमा बैंक से ऋण दिलाने की एवज में बैंक के सुरक्षा गार्ड सुभाष यादव ने मैनेजर और अकाउंटेंट के नाम पर 10 प्रतिशत के हिसाब से सुविधा शुल्क वसूल किया, यह रकम वसूली के बाद ही ऋण स्वीकृत हुआ करता था, यह भी आरोप है बैंक में सुरक्षा गार्ड सुभाष यादव मैनेजर और अकाउंटेंट की मिलीभगत का पूरा एक रिश्वत का नेटवर्क था, बैंक में पूरा जाल फैला हुआ है, चर्चा है इस पूरे रिश्वतकांड की मेन चाबी सुरक्षा गार्ड सुभाष यादव के हाथ में थी,वह उपभोक्ताओं से पूरी सेटिंग करता और सुविधा शुल्क का रुपया भी वही वसूल करता,अगर आज बैंक के सीसीटीवी कैमरे खंगाल लिए जाए तो उन तारीखों में सुभाष यादव द्वारा सुविधा शुल्क की हजारों लाखों रुपए की रकम कैद हुई मिलेगी,
सरायतरीन शाजीपुरा मनिहारान निवासी मोहम्मद राशिद सिद्दीकी ने सुभाष यादव के रिश्वत कांड का पूरा चिट्ठा मीडिया के सामने खोलते हुए बताया जब वह लोन लेने प्रथमा बैंक पहुंचा तो गार्ड सुभाष यादव ने उसे गेट से पहले ही रोक लिया और मीठी मीठी बाते करते हुए बताया कि मैनेजर अकाउंटेंट से हमारी सेटिंग है, सुविधा शुल्क दोगे तो जल्दी काम हो जाएगा और नहीं दोगे तो लोन पास नहीं होगा, इतना सुनकर वह टूट गया और उसने लोन लेने की एवज में बतौर सुविधा शुल्क 10 प्रतिशत उसे दे दिया, पहले 1 लाख के लॉन पर 10 हजार लिए गए हैं,उसके बाद 2 लाख के लॉन पर 50 हज़ार लिए गए हैं और फिर 6 लाख के लॉन पर 50 हज़ार लिए गए हैं उसके बाद और 6 लाख के लॉन पर 50 हज़ार लिए गए हैं ऋण लिया, चारो ही बार गार्ड सुभाष यादव ने 10 – 10 प्रतिशत बैंक और मैनेजर अकाउंटेंट तथा अपना मिलकर उसे सुविधा शुल्क दिया, राशिद सिद्दीकी अकेला नहीं है। जिससे सुभाष यादव ने लोन दिलाने के नाम पर 10% मैनेजर अकाउंटेंट और अपना सुविधा शुल्क लिया है बल्कि इसके अलावा न जाने कितने और पीड़ित ऐसे हैं जिसे लोन दिलाने के नाम पर सुविधा शुल्क लिए गए हैं धीरे-धीरे परते दर परते खुलती जा रही हैं। इस खबर पर हमारे संवाददाता खलील मलिक ने सराय तरीन प्रथमा बैंक के मैनेजर से बात करने की कोशिश की उन्होंने फोन नहीं उठाया इसी कारण संपर्क नहीं हो सका है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट