कार बुकिंग के नाम पर दो लाख की ठगी की गई बदायूँ मारुति सुजुकी एरिना शोरूम के मालिक सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा, बदायूं शहर के न्यू आदर्श कॉलोनी निवासी रचित बंसल ने 2 दिसंबर 2023 को कार बुकिंग करने अंबेडकर छात्रावास के नजदीक मारुति सुजुकी एरिना शोरूम पर गए थे। जहां पर उन्हें लोकेश अरोड़ा उर्फ लकी ,धीरज अरोड़ा ,कुणाल गुप्ता और अभिषेक सिंह मिले थे। लोकेश ने खुद को शोरूम का मैनेजर ,कुणाल को कस्टम सर्विस प्रोवाइडर ,धीरज व अभिषेक को ग्राहक सेवा एजेंट बताया। रचित ने इन लोगों से कार बुकिंग करने की बात की तब लोकेश अरोड़ा ने अच्छा बुकिंग ऑफर देने की उनसे बात की और अपने महाप्रबंधक दीपक सक्सेना से बात कराई। उन्होंने शोरूम के मालिक अमित अग्रवाल के आश्वासन पर ही ऑफर देने की बात कही थी। उन्होंने बताया अगर आप ₹100000 जमा करते हैं तो हम आपको दिसंबर में ही गाड़ी डिलीवर कर देंगे। इसके बाद उन्होंने रचित से दिसंबर में ही ₹100000 और जमा कराए ₹200000 पहुंच जाने के बाद भी उन्होंने गाड़ी दिसंबर माह में डिलीवर नहीं कराई और इधर-उधर की बात करने लगे आरोपियों ने उनका ₹200000 हड़प लिया। परेशान होकर रचित वंशल ने लोकेश, धीरज ,कुणाल ,अभिषेक, पवन भारती, दीपक गुप्ता और शोरूम के मालिक अमित अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई आपको बता दें शोरूम का मैनेजर लोकेश अरोड़ा 19 मार्च को गिरफ्तार हो चुका है धोखाधड़ी के मामले में।