गौकशी करने वाले अपराधियो के विरुद्ध थाना खुशखेडा द्वारा प्रभावी कार्यवाही टाटा 407 में सें 06 गाय व 01 बछडा को मुक्त कराकर तीन मुल्जिमान गिरफ्तार
गिरफ्तार मुल्जिमान के कब्जे से एक 12 बोर एक नाली बन्दुक, 02 जिन्दा कारतूस एवं करीब 20 लीटर अवैध हथकड शराब व एक गाडी टाटा 407 जप्त की गई। दिनांक 27.03.2024 को जरिये मुखबीर खास की सूचना मिली कि एक गाडी टाटा 407 जो बूढीबावल से हरियाणा की तरफ जा रही है जिसमें गौकशी के लिये गाये ले जा रही है। उक्त सूचना पर पर होण्डा चौक नाकाबन्दी शुरू की गई। दौराने नाकाबन्दी एक टाटा 407 कलर सफेद बॉडी का रंग नीला तेज गति लहराती हुई आती हुए दिखाई दी ।जिसे रोकने का ईशारा किया तो वाहन टाटा 407 के चालक ने पुलिस जाप्ता को देखकर और तेज गति चलाते हुए होण्डा चौक की तरफ भगाकर ले जाने लगा। जिसका मन एचसी मय जाप्ता मय सरकारी वाहन तथा चेतक 2 जाप्ता मय चेतक गाडी के उक्त वाहन टाटा 407 नम्बर एचआर 38 वी 4316 रूकवाने के लिए पीछा किया गया तो उक्त वाहन टाटा 407 के. के. स्पून कम्पनी के पास तेज गति होने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकरा गई। चार व्यक्तियों 1- आरीफ पुत्र अतरू मेव उम्र 24 वर्ष निवासी सिकारपुर थाना तावडू जिला नूंह मेवात 2- शरीफ पुत्र अब्दुल रहमान मेव उम्र 35 वर्ष निवासी हुसैनपुर थाना नूंह मेवात हरि, 3- गफ्फार पुत्र गबदू मेव उम्र 32 साल निवासी मिलकपुर तुर्क थाना टपूकडा जिला खैरथल तिजारा 4- हबीब पुत्र जुम्मा मेव उम्र 35 वर्ष निवासी खरखडी थाना तावडू जिला नूंह मेवात हरियाणा को डीटेन किया गया। एंव तीन व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे व जिनके गाडी के डिवाइडर से टकराने तथा नाले व झाडियों में गिरने पडने से शरीर पर जगह ब जगह चोटे आई हुई हैं, एवं वाहन टाटा 407 बंद बॉडी का पीछे का फाटक खोल कर देखा तो 07 गोवंश जिसमें 06 गाये तथा एक बछडा तथा एक बछडी ठूस ठूस कर भरी हुई मिली तथा एक कोने में एक जरिकेन रंग सफेद करीब 20 लीटर अवैध हथकड शराब भरी हुई मिली तथा वाहन टाटा 407 के केबिन में एक 12 बोर एक नाली बंदूक तथा 02 जिंदा 12 बोर के कारतूस मिले। चूकिं चारों शख्सान आरीफ, शरीफ, गफार, हबीब के गिरने पडने से गंभीर चोटे आई हुई है ऐसी स्थिती में उपरोक्त आरोपीगणओ को उपचार जीएच अलवर भिजवाया गया। आरोपी आरीफ, शरीफ व गफ्फार को बाद ईलाज थाना हाजा पर लाया जाकर मु. नं. 68 / 24 धारा 5,6,8,9 आरबीए एक्ट, 16/54 आबकारी अधीनीयम व 3/25 आर्मस एक्ट में गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है व एक जैर ईलाज आरोपी हबीब के डिस्चार्ज होने पर मुकदमा हाजा में अनुसंधान किया जावेगा एवं अन्य आरोपीगणो की तलाश जारी है। जप्त माल का विवरण:-
एक 12 बोर एक नाली बन्दुक, 02 जिन्दा कारतूस
20 लीटर अवैध हथकड शराब
एक गाडी टाटा 407 गिरफ्तार मुलजिम 1- आरीफ पुत्र अतरू मेव उम्र 24 वर्ष निवासी सिकारपुर थाना तावडू सदर जिला नूंह मेवात हरि, 2- शरीफ पुत्र अब्दुल रहमान मेव उम्र 35 वर्ष निवासी हुसैनपुर थाना नूंह सदर जिला नूंह मेवात हरि., 3- गफ्फार पुत्र गबदू मेव उम्र 32 साल निवासी मिलकपुर तुर्क थाना टपूकडा जिला खैरथल – तिजारा राज।