एक घंटे की मशक्क़त के बाद आग पर पाया काबू


भिवाड़ी। नीलम चौक पर स्थित 220 केवीए के पावर हॉउस मे गुरुवार दोपहर 12 बजे अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर मे उठी चिंगारी की वजह से नीचे पड़े घास फुस मे आग लगी। और देखते ही

देखते आग काफी लम्बे एरिया मे फैल गई। आग को ज्यादा बढ़ता देख डिस्कॉम के कर्मचारियों के द्वारा रिको फायर स्टेशन को सूचना दी गई। फायर स्टेशन से तुरंत ही दो दमकल की गाडी को मौक़े पर भेजा गया। गाड़ियों

ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया।
रिको फायर इंचार्ज राजू खान ने बताया कि इसी पावर हाउस मे कल शाम को भी आग लगी थी। जिसको समय रहते काबू कर लिया गया था। लेकिन सुबह दोबारा से इसी पावर हाउस मे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी की

वजह से आग लग गई। पावर हाउस मे काफी जगह घास फुस और ईंधन पड़ा हुआ है। जिसमे आग फैल गई। गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नही तो ट्रांसफार्मर मे आग लग जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

रिपोर्टर मुकेश