अलवर भिवाड़ी मेगा हाईवे पर स्थित ततारपुर गाँव मे आर के ज्वेलर्स की दुकान पर चोरो ने बीते एक साल के अंदर बुधवार की रात को चौथी बार धाबा बोला इसमे गनीमत यह रही की इस बार चोर कोई भी सामान ले जाने मे सफल नही हो पाए। गत दिनों तीन बार की गई चोरी की वारदातो मे दुकान से करीब ढाई से तीन लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण चोर चोरी कर ले गये थे। बुधवार की रात को चोरी की पुरी वारदात दुकान मे लगे सी सी टीवी कैमरे मे कैद हो गई। मौक़े पर ही राह चलते दो व्यक्तियों के आ जाने पर चोर चोरी करने के लिए अपने साथ लाये औजार भी मौक़े पर छोड़ कर फरार हो गये। रात को हि दुकानमालिकके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस भी मौक़े पर आई। लेकिन कार्यवाही का आश्वाश्न देकर चली गई। आर के ज्वेलर्स दुकान के मालिक रवि सोनी ने बताया कि ततारपुर गाँव मे अलवर भिवाड़ी मेगा हाइवे पर उनकी ज्वेलर्स की दुकान है। बीते एक साल मे चौथी बार उनकी दुकान का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया। पहले तीन बार की गई चोरी की वारदातो मे करीब ढाई से तीन लाख रुपए के आभूषण चोर चुरा ले गये थे बुधवार की रात को चोरो ने दुकान का ताला तोड़कर लोहे की राड से शटर को उखाड़ दिया था। लेकिन इतनी ही देर मे दो व्यक्ति वहाँ पर पहुंच गये। उन दोनो व्यक्ति को देखकर चोर घबरा कर फरार हो गये।चोरी करने के लिए अपने साथ लेकर आये सामान लोहे की रोड से शटर उखाड़ दिया,लेकिन इतनी ही देर मे दो व्यक्ति के वहा पहुँचने पर चोर उनको देखकर घबराकर भाग गये। चोरी करने के लिए अपने साथ लाये औजार मौक़े पर ही छोड़ गये। गनीमत यह रही कि इस वारदात मे चोर अपने मंसूबे मे कामयाब नही हो पाए। दुकान मालिक रवि सोनी ने भिवाड़ी पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसकी दुकान मे तीन बार पहले हुई चोरी की वारदातो की एफ आई आर भी खुशखेड़ा थाने मे दर्ज है। लेकिन खुशखेड़ा पुलिस ने अभी तक चोर को पकड़ा है। और ना ही चोरी गये आभूषण ही बरामद कर पाई है। इस बार भी उन्हे लग रहा है कि पुलिस का रवेया ढूलमूल ही रहेगा।
रिपोर्टर मुकेश