सम्भल। प्रसिद्ध एगफा बैंकट हॉल एंड होटल की संपत्ति को नगर पालिका परिषद की टीम ने एक करोड़ 14 लख रुपए के गृह कर वसूली की अदाईगी न करने के मामले में सील कर दिया, एसडीम विनय कुमार मिश्रा की अगुवाई में यह सारी कार्रवाई की गई, बैंकट हॉल के परिसर में खड़े लाखों रुपए के जनरेटर भी नगर पालिका की टीम अपने साथ ले गई, फिलहाल जनरेटर मलिक के पास इसकी कोई रसीदे नहीं होने की जानकारी मिली है,

सम्भल नगर पालिका परिषद का 19 साल से अधिक का गृह कर बकाया एगफा बैंक्विट हॉल एंड होटल पर चल रहा था, नगर पालिका की टीम कई बार इसकी वसूली के लिए मौखिक रूप से मालिकों से कह चुकी थी लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया, नगर पालिका परिषद ने तहसील को वसूली के लिए फिर पत्र भेज दिए, जिसकी वसूली के लिए इलाके के अमीन आजम टीम के साथ पहुंचे, एसडीएम विनय कुमार मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए और दोनों स्थानों पर सील लगाने की कार्रवाई करने लगे, अतिरिक्त ईओ ने बताया कि एक करोड़ 14 लख रुपए का हाउस टैक्स की अदायगी नहीं होने के मामले में होटल और बैंकट हॉल को सील करने की कार्रवाई की गई है, फिलहाल इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट