More than 3.62 lakh new cases of corona, deaths continue in the country in 24 hours

NEW DEHLI : देश में corona Virus का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 3.62 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए तथा लगातार दूसरे दिन 4000 से ज्यादा मरीजों की मौत हुयी है। इस बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 18,94, 991 लोगों को Vaccination हुआ।
इसके बाद अब तक 17 करोड़ 72 लाख 14 हजार 256 लोगों का Vaccination किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना 3,62,727 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 37 लाख 03 हजार 665 हो गया।
वहीं इस दौरान 3,52,181 लोग इस महामारी से ठीक हुए, जिसके बाद COVID-19 को हराने वालों की संख्या बढ़कर 1,97,34,823 हो गयी। देश में इस समय CORONA के सक्रिय मामलों में की संख्या 37,10,525 है। इसी अवधि में 4,120 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,58,317 हो गयी है। देश में Recovery rate बढ़कर 83.26 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर घटकर 15.65 प्रतिशत हो गयी है। वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है। इस दौरान राज्य में 58,508 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 4600196 हो गयी है, जबकि 816 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 78007 हो गया है।

 

By Monika