सम्भल। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के दिशा निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में व बहजोई कोतवाली क्षेत्र में व सम्भल सदर कोतवाली क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें वाहनों में

हूटर साइरन 04,दो पहिया वाहनों के बिना हेलमेट 84
दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी 12
चार पहिया वाहनों के बिना सीट बेल्ट 04 अवैध पार्किंग 07 अन्य चालान 21 संयुक्त अभियान के अंतर्गत थाना पुलिस एवम यातायात पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों को यातायात नियमो का पालन करने हेतु प्रेरित किया

गया तथा वाहन चालकों से अपील की गई कि बिना परमिशन के अपने वाहनों पर किसी भी राजनैतिक पार्टी के झण्डे, स्टिकर और हूटर सायरन ना लगाए, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी ना बैठें , दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट लगाए, चार पहिया वाहन चलाते समय सदैव सीट बेल्ट लगाए तथा अनावश्यक रूप से

सड़क किनारे अपने वाहन ना खड़े करें। संयुक्त अभियान के अंतर्गत एम. वी.एक्ट की भिन्न धाराओं में 132 वाहनों के चालान किए गए । वाहन चालको एवम आम जनमानस को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट