भिवाड़ी । फेडरल मुगल गोएटजे इंडिया लिमिटेड एवं भिवाड़ी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में, जिला चिकित्सालय भिवाड़ी में स्टाफ के प्रयोगार्थ आवश्यकता अनुसार लॉकर्स एवं विजिटर के बैठने के लिए बेंचेज आदि उपलब्ध कराए गए। कंपनी के एचआर हेड प्रदीप भदोरिया ने बताया कि चिकित्सा सुविधा अपने आप में एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसके तहत सभी नागरिकों को सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधा सुलभ कराने के साथ-साथ यह किसी भी देश अथवा समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जिसको देखते हुए हमारा संस्थान कई वर्षों से जिला चिकित्सालय की आधारभूत इंफ्रास्ट्रक्चर एवं सुविधाओं के सुधार के लिए लगातार प्रयासरत है। पूर्व में भी विद्यालय की बिल्डिंग, मेंटिनेस, पेंटिंग एवं अन्य आवश्यक कार्य एवं जरूरत के आवश्यक उपकरणों जैसे ऑक्सीजन प्लांट सहित महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को पूरी कर चुके हैं। डॉ राकेश कुमार संयंत्र प्रमुख फेडरल मुगल ने चिकित्सा सुविधाओं के क्षेत्र में संस्थान द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि, हमारा संस्थान प्राथमिक शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध है। तथा इन क्षेत्रों की आधारभूत संरचना में सुधार करने के लिए अपने स्तर पर लगातार प्रयासरत है। उत्तम चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के ही हम स्वस्थ समाज की संकल्पना को साकार कर सकते हैं। सुरेंद्र चौहान पूर्व प्रेजिडेंट एवं वर्तमान प्रेसिडेंट बी एम ए जसवीर सिंह ने बी एम ए एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं परियोजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि बी एम ए अपने उद्योगपति साथियों के साथ भिवाड़ी क्षेत्र के समग्र विकास के लिए संकल्पित है, परंतु इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सालय स्टाफ से मरीजों को उचित स्वास्थ्य सुविधाओं सहित यथासंभव सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि हम आवश्यक सुविधाएं तो उपलब्ध करा सकते हैं, लेकिन मरीजों की देखभाल एवं उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान करने की जिम्मेदारी का निर्वहन तो हॉस्पिटल स्टाफ एवं डॉक्टर्स को ही करना पड़ेगा। इस अवसर पर अस्पताल स्टाफ एवं अतिथियों के अतिरिक्त बी एम ए मानद सचिव जीएल स्वामी, पीएमओ डॉक्टर केके शर्मा, डॉ सागर अरोड़ा, मोदी प्रसाद त्यागी, पी डी आहूजा, डॉ ललित उपाध्याय, अनूप कौशिक, लोकेश्वर जोशी, सिद्धार्थ मोहन गौतम, आशा रानी, उर्वशी शर्मा, विक्रम सिंह राजावत सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर मुकेश