सम्भल। स्वीप व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के तहत विभिन्न विद्यालयों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। अप्रैल माह में शुरू होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु विद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा अलग-अलग गतिविधियों में प्रतिभाग करके मतदाताओं को जागरूक किया गया।
मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक बनाने , उत्साहित करने हेतु विभिन्न गतिविधियों को स्वीप कार्यक्रम के तहत तैयार किया गया है। इसके तहत जनपद के बाबूराम सिंह भाय सिंह पी जी कॉलेज बबराला में मतदान जागरूकता अभियान वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें नोडल अधिकारी वेदराम द्वारा नियुक्त ई एल सी सदस्य दयाशंकर , विनोद मेहरा, कृष्ण कुमार आदि ने छात्र-छात्राओं के माध्यम से आम जनमानस को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया।
इसके साथ ही जनपद के राष्ट्र सेवा सदन इंटर कॉलेज, भकरौली में जागरूकता रैली, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खिजरपुर में रंगोली प्रतियोगिता, श्री अक्रूरजी कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज चंदौसी में निबंध प्रतियोगिता, भगत जी इंटरनेशनल स्कूल बहजोई में भाषण और मतदाता जागरूकता रैली, एंजिल्स पब्लिक स्कूल संभल में भाषण प्रतियोगिता, एम एच इंडियन इंटर कॉलेज मंसूरपुर माफी में शपथ और स्लोगन प्रतियोगिता, शांति देवी कन्या इण्टर कॉलेज बबराला सहित कई अन्य विद्यालयों में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ आसपास के लोगों ने भी प्रतिभाग किया।अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए “पहले करें मतदान फिर जलपान ” का नारा भी दिया गया।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट