सम्भल। बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए चुनाव संबंधित कार्यक्रम एवं आदर्श आचार संहिता के संबंध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता के अंतर्गत कहा कि जनपद सम्भल में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव तीसरे चरण में होगा जिलाधिकारी ने जनपद में निर्वाचन कार्यक्रम के विषय में भी बताया उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल 2024

को निर्वाचन की अधिसूचना संबंधित रिटर्निग ऑफीसरों द्वारा निर्गत की जाएगी इस तारीख से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी 19 अप्रैल 2024 को दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी एवं 12 से लेकर 19 अप्रैल तक प्रत्येक दिन सुबह 11:00 से लेकर दोपहर 3:00 तक जिसमें रविवार एवं किसी राष्ट्रीयकृत त्यौहार को छोड़कर नामांकन किया जा सकता है ।20 अप्रैल 2024 को 11:00 बजे से नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी एवं 22 अप्रैल 2024 को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिनांक होगा और उसी दिन नामांकन वापसी का समय जब समाप्त हो जाएगा तो विधिवत नामांकित उम्मीदवार होंगे उनकी सूची फाइनल हो जाएगी ।भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अंतर्गत उम्मीदवार को सिंबल भी प्रदान कर दिया जाएगा। जनपद में 7 मई2024 को चुनाव संपन्न कराया जाएगा और देशभर में 4 जून ओ2024 को मतगणना होगी। चंदौसी,असमोली,सम्भल की समस्त प्रक्रियाओं को जनपद संभल से ही संपादित किया जाएगा लेकिन गुन्नौर का विधानसभा क्षेत्र (लोकसभा के लिए) बदायूं का हिस्सा है। उनके नामांकन की प्रक्रिया रिटर्निंग ऑफिसर बदायूं के अनुसार की

जाएगी ।सम्भल लोकसभा के अन्तर्गत पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं उसके लिए पांच एआरओ नामित किए गए हैं ।जिसमें एसडीएम संभल, डिप्टी कलेक्टर संभल ,एसडीएम चंदौसी ,एसडीएम बिलारी ,और एसीएम प्रथम मुरादाबाद और बदायूं के विधानसभा क्षेत्र के लिए एआरओ एसडीएम गुन्नौर रहेंगे । उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को हमारे जनपद में 16 लाख 11हजार 419 मतदाता हैं। जिसमें से 8 लाख 62 हजार 139 पुरुष एवं 7 लाख 49 हजार 136 महिलाएं हैं तथा 144 थर्ड जेंडर भी हैं। जनपद में 18 से 19 वर्ष की आयु के वोटर जो की पहली बार मतदान करेंगे उनकी कुल संख्या 20447 है। उसमें से 12252 पुरुष एवं 8194 महिलाएं हैं एवं एक थर्ड जेंडर है। 85 साल की उम्र से अधिक के मतदाताओं की संख्या 8716 अंतिम प्रकाशन की दिनांक तक है। 85 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर पोस्टल बैलेट के लिए योग्य होंगे । 8681

दिव्यांग मतदाता हैं। इन मतदाताओं में से 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता प्रमाणपत्र वाले मतदाताओं के लिए घर जाकर वोट डालने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाएगी।जनपद में 1648 बूथ है तथा ग्रामीण 1284 एवं शहरी 364 बूथ हैं जोकि 896 मतदान केंद्रों के अन्तर्गत आते हैं । अधिकांश केन्द्रों पर 1 से 4 बूथ तक हैं लेकिन 16 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां पर 5 बूथ हैं 12 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां पर 6 बूथ हैं ।पांच ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां पर 7 बूथ हैं तीन ऐसे हैं ।जहां पर 8 बूथ हैं और दो ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां पर 9 बूथ हैं। क्योंकि यह अधिक बूथ वाले मतदान केंद्र हैं। इन पर अतिरिक्त फोर्स लगाकर सुरक्षा व्यवस्था की जाती है ।मुख्य विकास अधिकारी को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप की जिम्मेदारी दी गयी है तथा लोगों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने जाएं ताकि मतदान का प्रतिशत बढ सके और हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और सुदृढ़ हो सके। आचार संहिता के संबंध में भी जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि 16 टीम उड़नदस्ता की लगायी गयी हैं जोकि 16 मार्च से ही सक्रिय हो चुकी हैं। उन्होंने अन्य लगायीं गयीं टीमों के विषय में भी बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दृष्टिगत धारा 144 के अंतर्गत कुछ अन्य बिंदु भी जोड़े गये हैं। जैसे कि शत प्रतिशत आचार संहिता का अनुपालन सभी करें अगर कोई व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसका विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई संज्ञान में लाई जाएगी। जिला प्रशासन के दो प्रमुख बिंदु रहेंगे प्रथम ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान का प्रयोग करें तथा प्रत्येक व्यक्ति निष्पक्षता से मतदान करे किसी भी प्रकार का कोई उल्लंघन ना किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा सी विजिल एप भी लाया गया है जिसके माध्यम से किसी भी व्यक्ति को अगर आचार संहिता का उल्लंघन कहीं दिखता है तो वह व्यक्ति उल्लंघन से संबंधित फोटो खींचकर ऐप पर डाले उसका विवरण प्रशासन के पास आ जाएगा और जियो टैग के माध्यम से प्रशासन शीघ्र वहां पहुंच जाएगा। निर्वाचन आयोग का एक हेल्पलाइन नंबर है। 1950 यह टोल फ्री नंबर है यह भी सक्रिय है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए चुनावों से संबंधित कंट्रोल रूम के पांच नंबर जारी कर दिए गए हैं। इन पर भी कोई कॉल करके निर्वाचन से संबंधित शिकायत दर्ज करना चाहता है तो वह कर सकता है। कंट्रोल रूम के नंबर 05921-297201 ,05921 -29 7203 ,05921-29 7204,05921- 297 205,05921-297206 हैं। सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि को लेकर भी उन्होंने चर्चा की । प्रिंटिंग प्रेस स्वामियों के लिए कहा कि पोस्टर , पेम्पलेट,आदि प्रचार सामग्री पर मुद्रक का नाम पता और मोबाइल नंबर आदि लिखा होना अति आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा पुलिस व्यवस्था के विषय में बताया गया पोलिंग पार्टी रवानगी के समय पुलिस सुरक्षा, क्रिटिकल मतदान केंद्र ,आचार संहिता, भ्रामक सूचनाओं आदि पर की जाने वाली कार्यवाही अवैध शराब पर कार्यवाही ,एनडीपीएस अवैध शस्त्र, संवेदनशील मार्ग बैरियर पिकेट पॉइंट आदि को लेकर क्या कार्यवाही की जा रही हैं। उसके विषय में बताया।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट