उसावां। आउट ऑफ स्कूल बच्चों का तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का उद्घाटन करते स्वामी धूमऋषि इ.कालेज के संस्थापक स्वामी किशन दास

उसावा। आउट ऑफ स्कूल बच्चों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन स्वामी धूमऋषि इण्टर कालेज उसावां में किया गया।जिसका उद्घाटन कालेज के संस्थापक स्वामी किशन दास महाराज ने किया। उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए स्वामी किशन दास महाराज ने कहा कि जो बच्चे किन्ही विषम परिस्थितयों में विद्यालय में दाखिला नहीं ले पाते या फिर बीच सत्र में ड्राप आउट हो जाते हैं। ऐसे बच्चों को चिन्हित करने, उनका नामांकन कराने के साथ ही उन्हें शिक्षा की मुख्य

धारा से जोड़ना है।उन्होंने कहा कि शिक्षा के धुरंधर विद्वान और बड़े संघर्ष और उत्साह के साथ ध्वजा फहराने वाले शिक्षक वर्ग को यह पुनीत कार्य चुनौती मानकर करना होगा तभी हमारा लक्ष्य पूरा हो सकेगा कार्यक्रम में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा ने अध्यापक वर्ग से इस चुनौती को स्वीकार करते हुए 7 से 14 वर्ष के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराने की अपील की।कार्यक्रम में संदर्भ दाता अजयपाल सिंह मु.अरशद विजय नवनीत कुमार के अलावा संतोष कुमार गुप्ता,रामसेवक वर्मा,योगेश कुमार शाक्य,एनके पाठक,अक्षत कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर रामू सिंह