भिवाड़ी। एस एस क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड में, भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा हुल्ली गुल्ली चिप्स कंपनी की सहायता से होली मिलन समारोह मनाया गया। भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष दिनेश बेदी ने बताया कि आज होली मिलन समारोह पर आए सभी क्रिकेट खिलाड़ियों का आपस में मैच भी कराया गया। जिसमें खन्ना टाइगर

और द स्काई वॉकर की टीमों ने हिस्सा लिया, द स्काई वॉकर के कप्तान नरपत सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 162 रन बनाएं, जिसमें भूपेंद्र ने 71 रन और कप्तान नरपत ने 40 रन बनाकर अपना योगदान दिया। देव कंबोज, निशांत और रविंद्र ने एक-एक विकेट प्राप्त किए। इसके जवाब में खन्ना टाइगर ने 19 ओवर में 7 विकेट खोकर 164 रन बनाकर तीन विकेट से यह मैच जीत लिया। जिसमें धर्मेंद्र शर्मा ने 65 रन और अरविंद यादव ने 73 रनों का अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। खन्ना टाइगर के मैन ऑफ द मैच धर्मेंद्र

शर्मा एवं अरविंद यादव रहे, उन्हें यूके स्पोर्ट्स की ओर से ट्रॉफी और शर्ट देकर सम्मानित किया गया, और हुल्लीं गुल्ली चिप्स एवं एस एस के फूड टपूकड़ा की ओर से, सभी खिलाड़ियों को रिफ्रेशमेंट दी गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि पार्षद तेज प्रताप सिंह तोमर, दिनेश बेदी, कप्तान लव खन्ना, संदीप यादव, नरपत सिंह, आशीष अहलावत, नवीन विशिष्ट, प्रवेश यादव, देव कंबोज, आशीष गोसाई, भगत सिंह, सुनील रावत, रविंद्र, निशांत शर्मा, अनिल, विनय, अतुल, रत्नेश, मोहित, राहुल, विमल, सुनील, चंदन सहित अन्य कई खिलाड़ी मौजूद रहे।

रिपोर्टर मुकेश