सालारपुर ब्लाक में 59 हजार पशुओं को निःशुल्क लगाए जाएंगे टीका

कुंवर गांव । पशुओं में खुरपका मुहंपका बीमारी को देखते हुए प्रशासन ने 15 मार्च से निशुल्क टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी है । सालारपुर ब्लाक में 59 हजार पशुओं को निःशुल्क टीका लगाए जाएंगे ।सबसे पहले टीका लगाने का काम गौशालाओं में किया जायेगा उसके बाद पशु विभाग की टीम घर घर जाकर पशुओं को टीका लगाएगी जिससे पशु पालकों को पशुओं में होने वाली खुरपका मुहंपका बीमारी से लाभ मिलेगा ।यह जानकारी सालारपुर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव भुइयार ने दी है । उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत उन्होंने दहेमी गांव में पशुओं को टीका लगाकर कर दी है । टीकाकरण प्रत्येक गांव निरंतर जारी रहेगा । टीका लगाने को लिए उनके पास भरपूर सामिग्री उपलब्ध है ।