सहसवान कोतवाली परिसर सहसवान में उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी सहसवान प्रभारी निरीक्षक पंकज लवानिया के नेतृत्व में ईद की नवाज को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं के माध्यम से अपील की गई कि ईद की नवाज घरों में ही अदा करें मस्जिदों में मात्र 5 लोग सोशल डिस्टेंस के साथ पालन करते हुए नमाज अदा करें जिससे इस कोरोनावायरस संक्रमण को हराया जा सकता है कहीं भी भीड़ इकट्ठा ना करें किसी से गले ना मिले दूरी बनाकर ही सलाम दुआ करें जिससे सोशल डिस्टेंस का भी पालन होता रहेगा और घरों में रहकर सैनिटाइजर करें समस्त लोगों को उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने सरकार की गाइडलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी दी कहा कि कोरोना काल सभी के लिए घातक सिद्ध हो रहा है इसलिए इसका पूर्णता पालन करें जो सरकार की गाइडलाइन है उसका पालन करें घरों में रहे घरों में रहकर ही ईद बनाएं नमाज अदा करें अगर जरूरत है तो एक मस्जिद में 5 लोग नमाज अदा कर सकते हैं जिसमें सोशल डिस्टेंस का पूर्ण पालन करना होगा प्रभारी निरीक्षक पंकज लवानिया ने पहले से ही सभी धर्म गुरुओं एवं आए हुए नमाजियों को ईद की मुबारक देते हुए कहा की सरकार की गाइड लाइन का पालन करते रहें!