राजीव सिंह पटेल की रिपोर्ट

बदायूँ आज दिन बुधवार को थाना बिनावर प्रगंण में कोविड-19 व ईद-उल-फितर के उपलक्ष्य में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।इस मौके पर अनूप कुमार सिहं ने कहां कि शासन के निर्देशों का पालन करें, अगर कोई भी व्यक्ति उल्लंघन करता है उसके खिलाफ कानूनी कर्यवाही अमल में लायी जाएगी जगह जगह ठेलो ओर घोमचो में समान बेच रहे लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। थाना प्रभारी अनूप कुमार सिहं ने पीस कमेटी की बैठक मे लोगों से अपील करी बे वजह इधर उधर न घूमे अगर ज़रूरी काम से बाहर निकलना हो तो मास्क ज़रूर पहने और ईद-उल-फितर का त्यौहार उचित दूरी बनाकर शान्ति पूर्वक मनाये।इस दौरान एस. आई. रुकुमसिहं ने कहा कि कोरोना संक्रमण महामारी लगातार तेजी से फैल रही है उसके बावजूद भी लोग इसे सिरियस नही ले रहे। एस.आई.धर्मपाल सिहं ने कहा लोग खुद ही समझ जाएं अन्यथा हमे समझना बहुत अच्छी तरह से आता है लोगों को हालात को समझना चाहिए और घर मे रहना चाहिए। इस मौके पर पीस कमेटी की बैठक में मुनाफ अली प्रधान,बब्लू प्रधान,नेमपाल प्रधान,जगवीर प्रधान,ठाकुर राहुल सिहं सहित आदि ग्रामीण क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।