बदायूँ । जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक एवं आरबीएसके के चिकित्सकों को कुष्ठ प्रशिक्षण दिया।
शनिवार को सीएमओ कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आरबीएसके के डॉक्टरों को कुष्ठ का प्रशिक्षण एवं जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।


कार्यक्रम में जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ सुधीर कुमार गुप्ता ने जनपद के समस्त ब्लॉकों के आरबीएसके के डॉक्टरों को कुष्ठ के विषय में प्रशिक्षित करते हुए प्रतिमाह स्कूलों में बच्चों की कुष्ठ की जांच की रिपोर्ट मुख्यालय पर प्रेषित करने को निर्देशित किया तथा पैप एक्टिविटी की समीक्षा की गई। अभी तक इस सत्र में आए अभी तक 264 केसों में 132 इंडेक्स केस की पेप एक्टिविटी कर दी गई है। इसके अतिरिक्त निकुष्ठ फीडिंग सुनिश्चित करने एमसीआर वितरण तथा रिएक्शन केसो पर ध्यान देने को निर्देशित किया।


डॉ सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि कुष्ठ के लक्षण, उपचार एवं कुष्ठ से विकलांगता एवं बचाव करना चाहिए और उसके उपाय बताए सभी से प्रधानमंत्री के लक्ष्य 2027 तक कुष्ठ रोग के उन्मूलन ( शून्य संचरण ) के स्तर को प्राप्त करने के लिए प्रयत्नशील रहने की अपील की । समस्त पीएमडब्ल्यू , एनएमए , एन एमएस तथा आरबीएसके के चिकित्सको ने प्रतिभाग किया।