भिवाड़ी जल भराव के संबंध में अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
खैरथल। तिजारा 15 मार्च जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने शुक्रवार को वीसी के माध्यम से भिवाड़ी जल भराव के संबंध में अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीड़ा सलोनी खेमका, कमिश्नर नगर परिषद भिवाड़ी, रीको, क्षेत्रीय प्राधिकारी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी सहित नगर परिषद सहायक अभियंता मौजूद रहे।
जिला कलक्टर शुक्ला ने भिवाड़ी जल भराव के संबंध में सोसाइटी एसटीपी सर्वे, औद्योगिक इकाइयों का सर्वे, सीवेज पाइपलाइन, सीईटीपी द्वारा औद्योगिक इकाई को पानी दिए जाने व ड्रेनेज क्लीनिंग हेतु अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा कर आगे किए जाने वाले कार्यों के लिए निर्देश दिए। उन्होंने नांगलिया व मिलकपुर गुर्जर में डल रही सीवेज पाइपलाइन के कार्य की समीक्षा कर त्वरित गति से कार्य को पूरा करने की निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीड़ा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर भिवाड़ी को सभी विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर भिवाड़ी को प्रत्येक सप्ताह पांच कंपनियों एवं तीन सोसाइटियों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीड़ा द्वारा आवासीय सोसाइटी में की जा रही कार्यवाही की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने रीको एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण मण्डल भिवाडी की सयुंक्त टीम द्वारा किए जा रहे सर्वे की समीक्षा की जिसमें क्षेत्रीय प्राधिकारी ने बताया कि अभी तक 1100 इकाइयों का सर्वे किया गया है जिसमें 33 इकाइयों को बंद करने के आदेश दिए गए एवं 164 इकाइयों को मेमो नोटिस जारी किया गया। क्षेत्रीय प्राधिकारी ने बताया कि 9 इकाइयों को सभी कमियों को पूरा करने पर वापस संचालित किया गया है साथ ही मेमो नोटिस जारी 120 इकाईयों में निरीक्षण करने पर दूसरे माध्यम से डिस्चार्ज कर रहे पानी स्रोतों को बंद कर दिया गया है तथा बाकी का निरीक्षण शेष है।
जिला कलक्टर ने रीको, नगर परिषद भिवाड़ी एवं बीड़ा द्वारा किए जा रहे ड्रेनेज सफाई के कार्य की समीक्षा कर जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने रीको को सभी आईसी चैंबर के ढक्कन एवं सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रीको अधिकारियों को सीईटीपी के इनलेट पैरामीटर और आउटलेट पैरामीटर को आगामी 1 माह में एलईडी स्क्रीन लगाकर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।
रिपोर्टर मुकेश