भिवाड़ी। इंडस्ट्रियल से जुड़े हुए मुद्दों पर जयपुर में सुधांशु पंत आई ए एस मुख्य सचिव राजस्थान सरकार व चेयरमैन रीको के साथ बी एम ए प्रतिनिधि मंडल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में ग्रेटर भिवाड़ी इंडस्ट्रियल से जुड़े मुख्य मुद्दे पर चर्चा हुई ,जैसे बिजली कटौती, बुनियादी सुविधाएं पानी, सड़क, जल निकासी और बिजली की आवश्यकता, प्रदर्शनी एवं सभागार एवं मनोरंजन केंद्र, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, ट्रांसपोर्ट नगर, डिग्री एवं तकनीकी महाविद्यालय, लोहा मंडी आदि उपयोगिताओं के लिए भूमि की आवश्यकता, वायु प्रदूषण भिवाड़ी में विभिन्न स्थानों पर जल प्रदूषण, और जल भराव, ईएसआईसी अस्पताल एवं औषधालय अलवर रोड पर खिजुरीबास के पास टोल प्लाजा बूथ का स्थानांतरण एवं भिवाड़ी बाईपास पर जल भराव सी ई पी टी, से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में भिवाड़ी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी जसवीर सिंह राणा एवं पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, मानद सचिव जी एल स्वामी एवं उपाध्यक्ष राजाराम यादव उपस्थित रहे।

रिपोर्टर मुकेश