सम्भल। महिला शक्ति संगठन की महिलाओं ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि चंदौसी चैयरमैन लता वार्ष्णेय के साथ विशिष्ट अतिथि उर्वशी वार्ष्णेय व आशा आर्य ओर संध्या वार्ष्णेय मौजूद रहीं। कार्यक्रम में पूजन के बाद महिलाओं एक दूसरे के गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी।

सम्भल हयात नगर थाना क्षेत्र के कन्या पाठशाला में महिला शक्ति संगठन की महिलाएं एकत्रित हुई जिसमें महिलाओं ने होली समारोह का आयोजन किया । होली मिलन समारोह में सबसे पहले दीप प्रज्वलित और पूजन कर शुरुआत की गई। इसके बाद महिलाओं ने होली के गानों पर डांस और कविताओं भी सुनाई तो वहीं समिति की अध्यक्ष दीपा वार्ष्णेय ने होली के गाना सुनाकर एक दुसरे के गुलाल ओर फुलों की होली भी खेलीं। तो वहीं महिलाओं ने गेम, होली डांस ओर भजनों पर नृत्य कर ग्रुप डांस कर होली मिलन समारोह मनाया। इस अवसर

पर मुख्य अतिथि लता वार्ष्णेय चंदौसी चैयरमैन ने कहां की यह त्यौहार रंगों भरा हैं इस लिए हमें यह पर्व बिना भेदभाव के साथ मनाना चाहिए। किसी से गिला शिकवा दूर कर होली के रंग लगा ओर गले मिलकर होली पर्व मनायें। साथ हीं होली के दिन पानी की बर्बादी ना करें गुलाल का प्रयोग करें केमिकल के रंगों का इस्तेमाल न करें क्योंकि उसे चेहरे पर नुकसान होता है इसकी जिम्मेदारी हम सबको लेनी है ।समिति की अध्यक्ष दीपा

वार्ष्णेय ने कहां कि हर साल होली के उपलक्ष्य में होली मिलन समारोह का आयोजन हमारी समिति करती रही हैं। उसी क्रम में इस साल भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। फूल और गुलाल की होली खेली गई। हम एक दूसरे को गले मिलकर होली की बधाई व शुभकामनाएं दे रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में समिति की वरिष्ठ सदस्य कुसुम लता को समिति की महिलाओं नेढोल ताशे के साथ फूल माला पहनाकर उपहार देकर स्वागत किया आपको बताते चलें कि काफी समय से कुसुम लता अस्वस्थ चल रही थी आज समिति के कार्यक्रम में पहुंची सभी ने उनके स्वस्थ स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर कविता, कुसुम लता, अंजना संतोष, प्रीति ,साधना ,रेखा, नेहा कल्पना, खुशबू, रिचा ,नीलिमा, बरसा, सोनिया ,निशी,दीप्ति, नीलम ,लक्ष्मी, माधुरी ,पुष्पा, ममता, मधु ,मंजू ,समीक्षा ,शशि गंभीर, बृजबाला, विनीता, पदमा आदि महिलाएं मौजूद रही।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट