बदायूँ : स्काउट भवन पर नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास महाविद्यालय के बीएड प्रशिक्षुओं के पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन प्राकृतिक आपदाओं में स्वयं को तैयार रखने और चुनौतियों का सामना करने की ट्रेनिंग दी गई।


स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना ने शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग युवाओं को श्रेष्ठ नागरिक के रूप में तैयार करती है। उन्होंने कहा ईमानदारी से अपने कर्त्तव्य का निर्वाहन करने वाले पथ प्रदर्शक बन जाते हैं।


बीएड विभागाध्यक्ष प्रो. मनवीर सिंह ने कहा कि श्रेष्ठ चिंतन और पवित्र आचरण से जीवन महकता है।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि अनुशासित युवाशक्ति में हर समस्या का समाधान करने की अद्भुत क्षमता है। उन्होंने बीएड प्रशिक्षुओं को दैनिक कार्यक्रम, शिविर नियम, पैट्रोल ड्यूटी, रोटा चार्ट, स्काउटिंग की परिभाषा, उद्देश्य, सिद्धांत, पद्धति, टोली विधि आदि का प्रशिक्षण दिया। डा. विक्रांत उपाध्याय आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


इस मौके पर महिमा शर्मा, सोनम, संगीता, कुसुम, प्रशांत, मोहित गौतम, कमल किशोर गुप्ता, अभिषेक सिंह, श्याम मौर्य, अरविंद सिंह, शिल्पी सिंह, परीप्सा, आकृति वर्मा, आदि मौजूद रहीं।

रिपोर्टर निर्दोष शर्मा