बदायूँः 14 मार्च जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में आगामी होली त्यौहार के दृष्टिगत सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प्ए सी0एल0 यादव के निर्देशन व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनंजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन की टीम द्वारा इस्लामनगर चौराहा स्थित मोनू स्वीट्स से छेना मिठाई का नमूना एवं मोहल्ला टंकी इस्लामनगर स्थित हरीशचन्द्र के प्रतिष्ठान से सोनपापड़ी, छेना मिठाई एवं बेसन का नमूना तथा मंगल राठौर के वाहन से पापड़ का नमूना वास्ते जॉच हेतु संग्रहित किया गया तथा लगभग
50 कि0ग्रा0 छेना मिठाई जो मानव उपभोग हेतु उपयुक्त न पाये जाने पर मौके पर नष्ट कराया गया।
इस प्रकार कुल संकलित 05 नमूने वास्ते जॉच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे है। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् सी0एल0 यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डी0के शुक्ल एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण देवकान्त, राजीव कुमार, एतीस कुमार एवं भूपेन्द्र सिंह मौजूद रहे।