सम्भल। कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदेय स्थलों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में वल्नरेबल एवं क्रिटिकल बूथों के विषय में चर्चा की गयी एवं जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथों के क्षेत्राधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर लिए गयें है या नहीं उनके विषय में जानकारी प्राप्त की एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही जो बूथ क्रिटिकल चिन्हित हो गये हैं उनका भ्रमण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो बूथ वल्नरेबल के कारण क्रिटिकल हुए हैं उनमें जा कर वहाँ के परिवारों से मिलें तथा 16 मार्च तक अधोहस्ताक्षरी को रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। पोस्टल बैलेट, वैब कास्टिंग ,माइक्रो ऑवजर्वर आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा,अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चन्द,अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा, उप जिलाधिकारी सम्भल विनय कुमार मिश्रा,उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी,उप जिलाधिकारी गुन्नौर रमेश बाबू, डिप्टी कलेक्टर दीपक चौधरी, क्षेत्राधिकारी बहजोई दीपक तिवारी,क्षेत्राधिकारी चंदौसी डाॅ. प्रदीप कुमार सिंह, एवं क्षेत्राधिकारी असमोली एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट