बदायूँ : 13 मार्च जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया है कि आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग उत्तर प्रदेश जवाहर भवन लखनऊ के पत्र द्वारा अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियांं को माह मार्च, 2024 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न (गेहूँ, चावल व मक्का तथा बाजरा) का निःशुल्क एवं अन्त्योदय राशनकार्डों पर चीनी का रू0 18.00 प्रति किग्रा0 की दर से वितरण कराये जाने हेतु दिनाँक 15-03-2024 से दिनाँक 29-03-2024 के मध्य तिथि निर्धारित की गयी है। उक्त वितरण तिथियों पर उचितदर विक्रेताओं द्वारा तहसील बिसौली के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में तथा तहसील बिल्सी के ब्लाक अम्बियापुर, सहसवान, इस्लामनगर में एवं ब्लाक बिसौली के ग्राम पलिया एवं सदरूद्दीननगर में अन्त्योदय कार्डों पर 14 किग्रा0 गेहूँ, 14 किग्रा0 चावल, 06 किग्रा0 बाजरा व 01 किग्रा मक्का का वितरण प्रति राशनकार्ड एवं शेष ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में अन्त्योदय कार्डों पर 14 किग्रा0 गेहूँ, 14 किग्रा0 चावल एवं 07 किग्रा0 बाजरा प्रति राशनकार्ड व त्रैमास जनवरी, फरवरी एवं मार्च, 2024 के सापेक्ष 03 किग्रा0 चीनी प्रतिकार्ड रू0 18.00 प्रति किग्रा0 की दर से रू0 54.00 में वितरण किया जायेगा। इसी प्रकार पात्र गृहस्थी राशन कार्डो से सम्बद्ध यूनिटों पर 01 किग्रा0 गेहूॅ, 02 किग्रा0 चावल तथा 02 किग्रा0 बाजरा (कुल 05 किग्रा0) खाद्यान्न की मात्रानुसार निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
उन्होंने सभी राशनकार्ड धारकों को अवगत कराया है कि दी गई अवधि में अपने-अपने उचित दर विक्रेताओं से उपरोक्त मानक के अनुसार अनुमन्य खाद्यान्न प्राप्त करना सुनिश्चित करें। इन वितरण दिवसों में उचित दर दुकानों पर खाद्यान्न वितरण का कार्य प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक सुनिश्चित किया जायेगा। मोबाईल ओ0टी0पी0 के माध्यम से वितरण की सुविधा दिनांक 29-03-2024 को उपलब्ध रहेगी।