बीआरसी केंद्र अंबियापुर परिसर में स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर जेंडर इक्विटी के अंतर्गत सेल्फ स्टीम कार्यक्रम पावर एंजेल सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता के तीन दिवसीय प्रशिक्षण में (बालिकाओं के पावर एंजेल के सशक्तिकरण हेतु) अध्यापक एवं अध्यापिकाओं हेतु उन्मुखीकरण पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 11/3./2024 से दिनांक13/3/24 तक संपन्न किया गया
उक्त प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर किरण सिंह एआरपी अंबियापुर एवं मास्टर ट्रेनर दीपा रावल सहसवान के द्वारा अंबियापुर विकासखंड केंद्र पर समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी के एक-एक शिक्षक को दिया गया। जिसमें बालक बालिकाओं को विद्यालय तक लाने जैसे विषयों, जैसे स्कूल आए हर दिन , सत्र पर चर्चा की गई/किरण सिंह द्वारा पावर एंजेल को सशक्त करने हेतु 12 सत्र जैसे (स्कूल आए हर दिन) आदि विषय पर ड्राफ्ट आउट बच्चों को कैसे विद्यालय से जोड़ना हैl (आओ परिवेश बदलें )पर स्कूल के वातावरण को किस प्रकार साफ सुथरा बनाए रखना है, “(एक कदम स्वच्छता कीओर) ; बीमारियों को कैसे रोका जा सकता है इत्यादि विषय में विस्तृत जानकारी दी गई तथा विभाग द्वारा प्राप्त 6 कॉमिक्स( आधा फुल आधा खजाने का नक्शा) रूढ़िवादिता को कैसे दूर करें, और लड़का लड़की एक समान है LLDB की जानकारी दी और (आधा फुल के बदलीपुर के चीते) आदि कॉमिक्स में किशोरावस्था में बच्चे बॉडी लुक को सजाने संवारने में अपना समय व्यतीत करने लगते हैं जिससे होने वाले दुष्प्रभावों के विषय में बताया गया (आधा फुल फिल्म स्टार का अपहरण )मीडिया से प्रभावित कलाकारों एक्टर इस अवस्था में बच्चे फिल्म स्टारों का चित्र या उनका लुक देखकर उनसे प्रभावित हो जाते हैं। उनका समय खराब होता है। इत्यादि कॉमिक्स पर चर्चा की गई इसी के साथ दीपा रावल द्वारा (मेरी थाली), (तन तंदुरुस्त मन दुरुस्त),( मानसिक स्वास्थ्य की कुंजी) (दर्पण की ओट)(आओ परिवेश बदले )(एक कदम स्वच्छता की ओर)(रंग लाल खतरे का निशान ) चुप्पी तोड़ो) (आओ सीखें कुछ नया ) इत्यादि विषयों पर तीनों दिन में विस्तृत चर्चा की गई तथा पावर एंजेल को सशक्त करने हेतु से संबंधित, बालिकाओं से संबंधित पोषक तत्व तथा खानपान का सही ध्यान न रखने से होने वाली बीमारियों से संबंधित अवगत कराया तथा गतिविधि के माध्यम से पावर एंजेल इन विभिन्न प्रकरणों मे एक मुख्य भूमिका निभा सकती है। से संबंधित विशेष जानकारी दी गई और आधा फुल गायब हाथी जो की पूर्ण रूप से बॉडी टॉक पर आधारित कॉमिक्स है l तथा कॉमिक्स (आधा फुल खतरे में बदलीपुर) तथा (आधा फुल बोलती चट्टान) पर विस्तृत चर्चा की गईl दिव्यंगता के बारे में ड्राप आउट बच्चों को स्कूल तक कैसे लाएं।
खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमान गौतम प्रकाश जी द्वारा भी प्रेरणादायक संबोधन किया गया तथा बालिकाओं को शर्म या चुप्पी तोड़ते हुए अपनी बात को कहने की हिम्मत बढ़ाने हेतु तीन दिवसीय दिए गए प्रशिक्षण का विद्यालय स्तर पर प्रभावशाली ढंग से संचालित करने के लिए भी प्रेरित किया गया जिससे बालक एवं बालिकाओं को विद्यालय में दी जाने बाली शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाए और इसके अतिरिक्त अन्य विषयों पर आधारित बच्चों का सर्वांगीण विकास भी किया जाए l
प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों अंत में तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह