एक बार फिर हुई खाकी कलंकित ताजा मामला यू पी के जनपद बदायूं के थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव जोरी नगला का है दरसल जोरी नगला में आसाराम का खेत है 30 /40 साल से यह खेत आसाराम की देख रेख में था उसमें आसाराम ने गेहूं की फसल बोई थी जिसमें जोरीनगला प्रधान और हल्का लेखपाल ने आसाराम के खेत पर जबरदस्ती पट्टा काट दिया जिसका विवाद काफी दिनों से चल रहा था एसडीएम के आदेश पर खेत का पट्टा कैंसिल करा कर खेत आसाराम को दे दिया गया था
जिसके बाद आसाराम ने उसमें से गेहूं काट कर अपने घर पर लाकर रख दिये उसके बाद राजेंद्र पक्ष के लोगों ने एसआई देवकरण शर्मा से मिलकर आसाराम के घर पर धावा बोल दिया और जबरदस्ती पुलिस के साथ मिलकर उसके घर में रखे गेहूं उठबा लिए
आसाराम ने आरोप लगाया पुलिस और दूसरे पक्ष के लोगों ने घर में रखे तीन लाख कैश 500 ग्राम चांदी के जेवर बा 5 तोला सोने के जेवर निकाल कर ले गए और घर में औरतों और आदमियों की पुलिस और गांव के लोगों ने पिटाई लगाई जिसमें घायल आसाराम अतर सिंह अजय सिंह मिथलेश डिंपल रामकिशोर अनिता कुमारी घायल हुई हैं प्रार्थी ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई एसपीएस ने आश्वासन दिया है कि जांच कराकर जो दोषी है उसके खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी चाहे वह पुलिस हो या गांव के लोग

You missed