बदायूँ : 12 मार्च भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफ0एस0एस0ए0आई0) नई दिल्ली के निर्देश पर ईट राइट क्रिएटिविटी चैलेंस-‘4’ के अन्तर्गत, आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ एंव जिलाधिकारी के आदेश एवं निर्देश में ईट राइट क्रिएटिविटी चैलेंस-‘4’ के अन्तर्गत वॉकाथन का आयोजन खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा वृहद स्तर किया गया।
मंगलवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार ने वॉकाथन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड, राजाराम इण्टर कालेज, केदारनाथ इण्टर कालेज, सिंगलर इण्टर कालेज, राजकीय महाविद्यालय, के छात्र व छात्राएं, शिक्षक व शिक्षिकाओं समेत लगभग 325 लोगों ंने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। डीएम ने इस तरह की कार्यक्रम को वर्तमान समय में अत्यधिक प्रासंगिक बताया तथा वर्तमान परिवेश में सुरक्षित खाद्य पदार्थ के बारे में जागरूकता फैलाने हेतु समय-समय पर आयोजित किये जाने हेतु निर्देश दिए।
सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए खाद्य सुरक्षा से संम्बन्धित नारों को दोहराया गया, स्काउड गाइड बैन्ड के साथ वॉकाथान कलेक्ट्रेट प्रांगड़ से कचहरी चौहारा, डी0एम0 चौराहा से संतोष सिंह तिराहा होते हुए राजकीय महाविद्यालय आवास विकास प्रांगड में समाप्त हुआ। छात्र-छात्रों द्वारा खाद्य सुरक्षा के विषय में मोटे अनाज से सम्बन्धित स्लोगन, कम नमक, कम तेल और कम चीनी का नारा लगाते हुए आगे बढ़ाया, पुलिस बल एवं ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर एवं कॉस्टेबल, सुरक्षा एवं सुगम यातायात हेतु रैली में उपस्थित रहे तथा सफलतापूर्वक वॉकाथान को संचालित कराया।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय सी0एल0 यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनंजय कुमार शुक्ला एवं सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण एवं उपरोक्त विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।