बदायूँ। बताते चलें की ड्रग इंस्पेक्टर बबीता रानी का स्थानांतरण बरेली होने के बाद बदायूं की जिम्मेदारी ड्रग इंस्पेक्टर लव कुश प्रसाद को सौंपी गई है। आपको बता दें लव कुश प्रसाद सहारनपुर में तैनात थे उन्हें सहारनपुर से बदायूं भेजा गया है। आपको बता दें यहां से पहले वह पूर्व में महाराजगंज गोरखपुर संभल हापुड़ में भी कार्यभार संभाल चुके हैं। लव कुश प्रसाद ने सहारनपुर में रहते हुए नकली दवा विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए कई लोगों को जेल भी भेजा है। ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद एक तेज तर्रार ड्रग इंस्पेक्टर के तौर पर जाने जाते हैं। बात करने पर उन्होंने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी जिले में कहीं भी कोई बिना लाइसेंस दवा विक्रेता नहीं रहे और किसी भी मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाओं की बिक्री ना हो अगर किसी भी मेडिकल पर ऐसा होता पाया गया तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद