सटोरियों ने सट्टे में संलिप्त अधिकारी से साधा संपर्क, कुछ समय बंद करने की दी सलाह

बदायूँ । शहर में आए दिन नित नए सटटे के वीडियो वायरल हो रहे है। इस वार घरो में रहकर सटोरियों ने नेटवर्क फैला दिया है। शाम ढलते ही सटोरियो के गुर्गो घर- घर जाकर अपना काम को अंजाम दे रहे है। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। अधिकारी जिले में सटोरियों के संपर्क में आ गया है। उन्हे कुछ समय बादकाम करने की सलाह दे रहा है। सूत्रों से पता चला है कि उक्त अधिकारी ये कह रहा है मीडिया में आपका वीडियो ज्यादा वायरल हो रहा है। इस कुछ समय तक रोक दो फिर करा देगे। वीडियो में सटटा लगाने बाले साफ साफ नजर आ रहे है। मगर पुलिस व उक्त अधिकारी के संरक्षण के चलते सटोरियों पर पुलिस कार्रवाई करने से डर रही है। पुलिस की पराकष्ठा पर सवालिया निशाल लग रहा है। चारो तरफ चर्चाओ का बाजार गर्म है। कि आखिरकार पुलिस सटोरियो पर इतनी महेरवान क्यो है। आए दिन सट्टा करने वाले व कराने वाले के वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस महकमा चेत क्यो नही रहा है। सटोरियो ने अपना नेटवर्क घर घर तक फैला दिया है। कभी चोरी-छिपे चलने वाला सट्टा बाजार आज कल कानून की ढीली पकड़ की वजह से खाईवाल के संरक्षण में खुलेआम संचालित हो रहा है। जिसमें तमाम वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस लीपापोती में लगी हुई है। जिसमें प्रकार सब कुछ ओपन होने के बाद भी पुलिस इन प्रमुख खाईवाल को पकड़ने की जहमत नही उठा रही है। इन्हें भी कानून का कोई खौफ नहीं है। थाना सदर कोतवाली, सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में इस खेल के बढ़ते कारोबार का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि महिलाएं एवं बच्चे भी दिन-रात सट्टे के मकड़जाल जाल में उलझे रहते हैं। खाईवाल प्रमुख के एजेंट जो पर्ची काटते हैं प्रायः हर गली-मोहल्ले में आसानी से पर्ची काटते नजर आते हैं। इनमें से कुछ आदतन किस्म के लोग, लालपुर चौराहा, मीरा सराय, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, कबूलपुरा, सिविल लाईन, सुभाष चौक एवं नवादा के पास सहित अन्य क्षेत्रों में खुलेआम पर्ची काटकर एवं मोबाइल के माध्यम से भी इस अवैध कारोबार को संचालित कर लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रहे हैं हाल ही में अखबारों ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया तो जनपद के थाना सदर कोतवाली, सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में सक्रिय खाईवाल इस कदर बेचैन हो गया और उसने कानून व्यवस्था को चुनौती दे डाली। यहां तक कहा कि पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।और हमें कोई फर्क नहीं पड़ता और अपनी तस्वीर तक प्रकाशित करने के लिए कह डाला। खाईवाल की दिलेरी यह दर्शाती है कि उसे कानून का कोई डर भय नहीं रह गया है। फिलहाल एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब देखना यह है कि पुलिस इसको पुराना वीडियो बताती है या फिर खाना पूरी करके लकीर को मिटाना चाहती है।