संदेशखाली (पश्चिम बंगाल) में महिलाओं,बच्चों एवं परिवारों पर हो रहे अमानवीय अत्याचारों एवं हिंसा के विरुद्ध क्षत्रिय महासभा बदायूं द्वारा प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व मे जिलाधिकारी बदायूं के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित किया गया।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह ने कहा कि जो घटनाएं निरंतर घटित हो रही थी, ईडी के अधिकारियों पर हमला होने के बाद और शहजाद शेख के फरार होने के बाद ही सामने आ सकी ।
राजनीति और धार्मिक कारणों से प्रेरित ये कृत्य पुलिस प्रशासन एवं पश्चिम बंगाल सरकार की नाकामी को उजागर करते हैं। बच्चों और महिलाओं के साथ बर्बरता पूर्वक व्यवहार, यौन उत्पीड़न, मार-पीट की अनेकों घटनाएं लगातार निकलकर सामने आ रही हैं I अपराधियों द्वारा जमीन हड़पने के कितने ही मामले लगातार उजागर हो रहे हैं ।


क्षत्रिय महासभा बदायूं के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि इन घटनाओं से पश्चिम बंगाल की महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा की चिंताजनक स्थिति सामने आई है । स्थिति इतनी भयानक है कि कई दिनों से हो रहे अत्याचारों की घटनाओं के बाद भी पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की थी। राजनैतिक, धार्मिक, आर्थिक मुद्दों में महिलाओं एवं बच्चों को निशाना बनाना अत्यंत अमानवीय, अपमानजनक एवं पीड़ादायक है। हम इन दर्दनाक घटनाओ की घोर निंदा एवं विरोध करते हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह , जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, संरक्षक विजय रत्न सिंह, जिलाउपाध्यक्ष जगमोहन सिंह राघव, जिला महासचिव रतनवीर सिंह तोमर, नगर अध्यक्ष महिपाल सिंह तोमर, कौशल सोलंकी पूर्व प्रधान, जिला सचिव दिनेश कुमार सिंह एडवोकेट, ,अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, सदस्य महिला प्रकोष्ठ गुड्डी राघव आदि की सहभागिता रही।