आज दिनांक 10.03.2024 को रामनाथ रामनारायन मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा शिखर इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी एंड नर्सिंग,शेखूपुर में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में बदायूं, बरेली, मथुरा एवं नोएडा से आये विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा लगभग 1000 मरीजों ने निःशुल्क
ओपीडी एवं अन्य निःशुल्क सुविधाओं का लाभ उठाया। शिविर में डॉक्टरों की सलाह पर मरीजों की ब्लड शुगर, एच बी ए वन सी, हीमोग्लोबिन, कोलेस्ट्रॉल, ट्राईग्लीसराइड, विटामिन डी, विटामिन बी-12, ई सी जी, पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट, बी एम डी, बायोथीसियोमेट्री आदि कई जांचे मुफ्त की गई। शिविर में आए सभी
लाभार्थी मरीजों को दवाओं का वितरण पूर्णतः निःशुल्क किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में मरीजो को बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आदित्य हरि गुप्ता तथा डॉ० संदीप वार्ष्णेय, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ० अभिषेक सिंह, न्यूरोफिजिशियन डॉ० नीलेश गुप्ता, क्रिटिकल केअर फिजिशियन डॉ०
राजेश कुमार वर्मा, न्यूरोसर्जन डॉ० कमल जिंदल, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक सिंह तथा डॉ० पूनम गुप्ता, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ० रुचि गुप्ता तथा डॉ० अनामिका चौहान, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० वागीश वार्ष्णेय तथा डॉ० टिंकू सिंह, जनरल फिजिशियन डॉ०
अवधेश राठौर तथा डॉ० आशीष कुमार सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ० कुशल पाल यादव तथा डॉ० उत्पल रस्तोगी, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ० शलभ वैश्य, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ० राकेश यदुवंशी, सर्जन डॉ० मन्दीप वार्ष्णेय दंत रोग विशेषज्ञ डॉ० संदीप सिंघल तथा
राजीव सिंह ने मरीजों को संबंधित बीमारियों के बारे में अपना उचित परामर्श देकर यथासंभव इलाज किया। साथ ही आंखों के बुजुर्ग मरीजो की जाँच कर उनको नजर के चश्मे निःशुल्क वितरित किये गए तथा आयुष्मान भारत से मोतियाबिंद के फ्री आपरेशन के
लिए मरीजों को चिन्हित किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री बी एल वर्मा, बदायूँ लोकसभा सांसद डॉ० संघमित्रा मौर्य, बदायूँ सदर विधायक पूर्व राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता, बदायूँ नगर पुलिस अधीक्षक अमित किशोर श्रीवास्तव
तथा विशिष्ट अतिथि बदायूँ नगर क्षेत्र पुलिस उपाधीक्षक आलोक मिश्रा एवं उझानी क्षेत्र पुलिस उपाधीक्षक शक्ति सिंह ने इस स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवाएं देने वाले सभी चिकित्सकों तथा सहयोगियों को आयोजक समिति की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिखर इंस्टीट्यूट के ट्रस्टी तथा इस कैम्प के संयोजक डॉ राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि उनका ट्रस्ट तथा सभी ट्रस्टी
निश्वार्थ रूप से समाजसेवा के लिए पूर्णतः समर्पित हैं और हमेशा ही विभिन्न प्रयासों से मानवसेवा करते रहते हैं। रामनाथ रामनारायण मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी राजन मेंदीरत्ता, विक्रांत मेंदीरत्ता, करन थरेजा ने मुख्य अतिथियों तथा विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत- अभिनंदन किया। शिखर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी तथा नर्सिंग के चेयरमैन सुभाष
थरेजा ने सभी डॉक्टर्स, फार्मासिस्ट, विभिन्न फार्मा कंपनियों के प्रतिनिधिओं, कार्यक्रम के अतिथियों, संस्थान के कोऑर्डिनेटर राजीव सिंह, मैनेजर दयाराम राजपूत, सभी विद्यार्थियों तथा स्टाफ के प्रति धन्यवाद एवं प्रकट किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिखर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या सारिका सिंह ने किया।