सम्भल। रविवार को एक बार फिर क्षेत्र मे मतदान केन्द्रों पर सामान्य निर्वाचन 2024(लोकसभा चुनाव) के मद्दे नज़र बीएलओ की डयूटी लगाई गई। बीएलओ ने मतदाताओं के वोट चैक किए गए उनकी आयु, पता तथा अन्य त्रुटियों को दूर करने के लिए फार्म भरने के साथ ही नाम वृद्वि जैसी प्रक्रिया को पूरा किया। ज़यादा आयु वाले मतदाताओं से जानकारी की ओर जिनके नाम
किसी कारण वश वोटर लिस्ट मे शामिल नहीं हो सके हैं। उन्हे पुनः फार्म भरने के बाद मतदाता सूची से जोड़ने की भी प्रक्रिया अपनाई गई। इन सभी व्यवस्थाओं के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्र ने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर वोट लिस्टो को चै किया। व्यस्था देखी, बीएलओ की डयूटी चैक की तथा वोट बढ़ाने घटाने एवं संशोधन के बारे मे जानकारी हासिल करते हुए
आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस सभी प्रक्रिया के बारे मे इलैक्शन कमिशन की वेबसाइट पर भी फार्म का ओपशन एप्स आदि के माध्यम से दिया गया है वहां जाकर भी अपनी समस्या का हल कर सकते हैं।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट