सहसवान। बताते चलें कि विकास खण्ड सहसवान के उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कक्षा 8 की छात्रा ‘इच्छा’ को एक दिन का प्रधानाध्यापक बनाया गया।
एक दिनी प्रधानाध्यापक के रूप में ‘इच्छा’ ने स्टाफ और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्टाफ और बच्चों से यह उम्मीद की जाती है कि विद्यालय परिवार के लोग आपस में कोई भी नकारात्मक व्यवहार नहीं करेंगे साथ ही विद्यालय की व्यवस्था को शासन की मंसा के अनुकूल बताया तथा अपने गुरूजनों पर अपने दायित्वों को ईमानदारी से निर्वहन करने का भरोसा जताया। विद्यालय परिवार की ओर से कार्यरत इन्चार्ज प्रधानाध्यापक इकबाल अहमद ने एक दिनी प्रधानाध्यापक को आश्वस्त किया कि विद्यालय शासन की मंशानुसार बालिकाओं के लिए अनुकूल माहौल देने के लिए सदैव कार्य करता रहेगा।

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद