समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा की सम्भल ज़िला कार्यकारिणी की मासिक बैठक एवं गठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे नवनियुक्त पदाधिकारियों को ज़िम्मेदारी सौंपते हुए उनका स्वागत किया गया।
उपनगरी सरायतरी के कोटला स्थित हिना पैलेस मे आयोजित समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के कार्यकारिणी गठन समारोह एवं मासिक बैठक मे मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष इंजनीनियर अनीस अहमद खां रहे। अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष असगर अली अंसारी तथा

संचालन कृष्ण मुरारी सांख्यधर ने किया। इंजीनियर अनीस अहमद खां ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्दे नज़र जिसे भी टिकट दिया जायेगा उसको पूरी मज़बूती के साथ लड़ाया जायेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी ने बोलत बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को मज़बूती प्रदान करने के लिए पदाधिकारी अपनी ज़िम्मेदारी को समझते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारी मे जुट जाये जिसे भी प्रत्याशी बनाया जाये ईमानदारी के साथ उसको चुनाव लड़ाये क्योंकि मौजूदा भाजपा सरकार से छुटकारा दिलाना है। यह सरकार अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रही है। बुलडोजत्रर से घर तोड़े जा रहे हैं। कार्यक्रम आयोजक अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष हाजी अशरफ किदवई ने बोलते हुए कहा की अल्पसंख्यक सभा को ओर मज़बूत किया जाएगा। अल्पसंख्यक समाज की समस्याओं को हल कराने का काम किया जाएगा। प्रदेश

सचिव अकील अहमद ने कहा कि अब समय आ गया है सरकार को उखड़ फैंकने सब कार्यकर्ता एकजुट हो जाये। अंत मे मरहूम सांसद डॉ0 शफीकुरर्हमान बर्क के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए खिराजे अकीदत पेश की गई। इस मौके पर महासचिव नदीम ख़ान नरौली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रईस अहमद हसनपुर, विधानसभाध्यक्ष बुरहान, नगर अध्याक्ष मनज़र अली चौधरी, सराय कोषअध्यक्ष मुसव्विर जमाल सरायतरींन, ज़िला कार्यकारिणी सदस्य तहज़ीब हुसैन वारसी, इमरान मंसूरी, अनस राशिद, मोहद रफ़ी, इनके अलावा शारिक हुसैन गुल्लु सभासद, ताहिर उल्ला खां, शाह फैसल खान आदि मौजूद रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट