पीड़ित ने जिला अधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र न्याय की लगाई गुहार
कादरचौक। जिला बदायूँ के थाना कादर चौक के ग्राम पंचायत कौवा नगला में एक गरीब को प्रधानमंत्री आवास मिला था जिसका निर्माणाधीन था।
गुड्डी पत्नी अशोक निवासी कौवा नगला थाना कादर चौक जिला बदायूं झोपड़ी में रहते थे ।उनके लिए प्रधानमंत्री आवास मिला था आवास निर्माणाधीन था। हल्का लेखपाल हंसराज की सहमति पर सरकारी भूमि
को दर्शाकर राजनीतिक दोष भावना के कारण लेखपाल हंसराज ने बिना नोटिस दिए। आवास पर बुलडोजर चलवा दिया और मकान को गिरवा दिया पीड़ित ने जिलाधिकारी के लिए प्रार्थना पत्र दिया है ।जिसमें न्याय की मांग की है अगर न्याय नहीं मिला तो पीड़ित मालवीय आवास पर धरना प्रदर्शन पर भूख हड़ताल करेंगे जिनमें पांच बच्चे हैं ,तीन बेटियां हैं ,शादी के लायक और बहुत
ही गरीब तबके से हैं हंसराज ने राजनीतिक कारणों से सरकारी भूमि को कब्जा दिखाकर अकस्मात बुलडोजर चलवा दिया जबकि इस भूमि पर तीन लोगों के प्रधानमंत्री आवास बने हुए हैं उन पर कोई कार्यबाई नही हुई ।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह